Markets

Nifty और Bank Nifty की सुस्ती से नहीं मिल रहा कमाने का मौका? अपने चार्ट पर मार्क करें ये लेवल, टूटना है जरूरी

Nifty-Bank Nifty Strategy: मार्केट चाहे गिरे या ऊपर चढ़े, इंडेक्स ट्रेडर्स को बस मूवमेंट चाहिए। हालांकि पिछले कुछ कारोबारी दिनों से मार्केट शुरुआती उठा-पटक के बाद साइडवेज हो जा रहा है। ऐसे में तो ट्रेडर्स ने तो कॉल साइड और न ही पुट साइड पैसे बना पा रहे हैं। इसे लेकर एनालिस्ट्स ने कुछ अहम लेवल सुझाए हैं। किसी भी साइड प्वाइंट्स हासिल करने के लिए इनका पार होना जरूरी है। अपने चार्ट पर इन्हें मार्क कर लें और निवेशकों के लिए भी उन्होंने सुझाव दिया है कि किसमें शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म में बुलिश रुझान है। अब घरेलू ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने इसे लेकर कुछ लेवल मार्क किए हैं, जिसके ब्रेक होने पर मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है।

Nifty 50 के लिए ये लेवल है अहम

22 शेयरों की तेजी के साथ निफ्टी 50 आज 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24,823.15 पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज के मुताबिक इस समय निफ्टी के लिए 24,690-24,670 के लिए अहम सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है और जब तक 24,670 का लेवल बना हुआ है, यह 24,900-24920 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है। 24,920 का लेवल टूटा तो निफ्टी 25,060-25,080 का लेवल छू सकता है। वहीं डाउनसाइड अगर इसने 24,670 का लेवल तोड़ा तो यह 24,550-24,530 के लेवल तक फिसल सकता है।

Bank Nifty के लिए ये लेवल है अहम

बैंक निफ्टी की बात करें तो आज 12 में से इसके सिर्फ दो स्टॉक आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक ही ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 50,933.45 पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसे 50,750-50,7000 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है और जब तक यह लेवल बना हुआ है, बैंक निफ्टी 51150-51200 के लेवल पर पहुंच सकता है। अगर 51,200 का लेवल पार हुआ तो यह अपसाइड 51,420-51,470 के लेवल तक पहुंच सकता है। हालांकि डाउनसाइड अगर यह 50,700 का लेवल तोड़ता है तो फिर डाउनसाइड यह 50,470-50,420 के लेवल तक फिसल सकता है।

सेक्टरवाइज क्या है स्थिति?

आज निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक और निफ्टी रियल्टी करीब ढाई फीसदी टूटकर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी ऑटो 1 फीसदी से अधिक बढ़कर बंद हुआ है। अब सेक्टरवाइज बुलिश और बेयरेश रुझान की बात करें तो एफएमसीजी, आईटी और प्राइवेट बैंक में शॉर्ट टर्म में बुलिश संकेत मिल रहा है। एफएमसीजी, हेल्थकेयर और आईटी स्टॉक्स में मीडियम टर्म में बुलिश रुझान है। वहीं रियल्टी, हेल्थकेयर और ऑटो में लॉन्ग टर्म में बुलिश संकेत है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top