23 अगस्त को कई ब्लॉक डील्स में अंबुजा सीमेंट्स में कुल 4,251 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी की बिक्री हुई। कहा जा रहा है कि प्रमोटर समूह की इकाई होल्डरइंड इनवेस्टमेंट्स ने यह बिक्री की है। एक दिन पहले खबर आई थी कि अदाणी समूह के प्रमोटर अंबुजा सीमेंट्स में अपनी 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं। बिक्री के तहत करीब 7 करोड़ शेयर (2.84 प्रतिशत हिस्सेदारी) 4,198 करोड़ रुपये में बेचे जाने की बात सामने आई थी।
जानकारी के मुताबिक, अंबुजा सीमेंट्स में 2.76 प्रतिशत हिस्सेदारी या लगभग 6.8 करोड़ शेयरों को 625.5 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचा गया है। ब्लॉक डील के कारण आगे किसी भी हिस्सेदारी की बिक्री पर 60 दिन का लॉक इन पीरियड लागू होगा।
23 अगस्त को अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में तेजी है। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 654 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत मजबूत होकर 659.70 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 1.56 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।