Ambuja Cement Block Deal: अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का शेयर शुक्रवार को 632.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 654 रुपये पर खुला और 4.23 फीसदी बढ़कर 659.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस उछाल के पीछे प्रामोटर्स द्वारा ब्लॉक डील के जरिए कुछ हिस्सेदारी बेचने की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रांजैक्शन की शर्तों के मुताबिकअडानी ग्रुप का इरादा शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिए 50 करोड़ डॉलर या करीब 4,197 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए अंबुजा सीमेंट्स में अपनी करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा के अनुसार, जून 2024 तिमाही के अंत में अडानी ग्रुप के पास अंबुजा सीमेंट में 70.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
दूसरी ओर मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक सीमेंट कंपनी में 2.76 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले लगभग 6.8 करोड़ शेयरों का फ्लोर प्राइस 625.5 रुपये प्रति शेयर पर आदान-प्रदान हुआ। हालांकि इस लेन-देन में शामिल पक्षों का तुरंत पता नहीं लगा सका। सुबह 9:47 बजे के आसपास, स्टॉक 2 प्रतिशत बढ़कर ₹644.60 पर कारोबार कर रहा था।
शेयर प्राइस हिस्ट्री
इस साल अबतक यह शेयर 20 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। जबकि, एक साल में करीब 42 फीसद चढ़ा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 706.95 रुपये और लो 404.05 रुपये है।
अडानी ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयरों की चाल
अगर अडानी ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयरों के आज के प्रदर्शन की बात करें तो एसीसी 0.42 पर्सेंट नीचे 2338.85 पर्सेंट नीचे ट्रेड कर रहा था। अडानी एंटरप्राइजेज में 0.031 पर्सेंट की मामूली बढ़त थी तो अडानी ग्रीन एनर्जी 1.42 पर्सेंट और अडानी पावर 1.36 पर्सेंट की तेजी से ट्रेड कर रहे थे। एनडीटीवी, अडानी विल्मर और अडानी पोर्ट में मामूली बढ़त थी। जबकि, अडानी ,अडानी एनर्जी सॉल्यूशन लाल निशान पर था।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, stock market news के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)