नायका (Nykaa) के प्री-IPO इनवेस्टर हरिंदरपाल सिंह बंगा इस कंपनी की अपनी 1.4 पर्सेंट हिस्सेदारी बेच सकते हैं। सीएनबीसी-टीवी18 (CNBC-TV18) ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। यह डील 198 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर होगी, जो 22 अगस्त के प्राइस से 5.7 पर्सेंट डिस्काउंट पर है।
जून 2024 तिमाही के मुताबिक, हरिंदरपाल सिंह के पास FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (नायका) में 6.4 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इस हिस्सेदारी के हिसाब से सिंह के पास कंपनी के कुल 18.28 करोड़ शेयर हैं। इस स्टेक सेल के बाद आगे शेयरों की बिक्री के लिए 45 दिनों का लॉक इन पीरियड होगा। कमोडिटीज बिजनेस से ताल्लुक रखने वाले उद्यमी हरिंदर पाल सिंह बंगा कैरावेल ग्रुप के चेयरमैन हैं। वह हॉन्गकॉन्ग के 50 सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं। फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, अगस्त 2024 में उनका नेटवर्थ 2.9 अरब डॉलर था।
नायका के अन्य प्री-IPO इनवेस्टर्स में नरोत्तम सेकसरिया, सुनील कांत मुंजाल, माला गांवकर, स्टीडव्यू कैपिटल (Steadview Capital) और टीपीजी ग्रोथ (TPG Growth) शामिल हैं। इस हफ्ते 21 अगस्त को नायका का शेयर 19 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। यह कंपनी के शेयरों में नवंबर 2022 के बाद की सबसे बड़ी बढ़त थी।
इस साल अब तक नायका के शेयरों में 22 पर्सेंट की बढ़त है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इसमें 46 पर्सेंट की गिरावट है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 22 अगस्त को कंपनी का शेयर 0.18 पर्सेंट नीचे 210.42 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी ने हाल में बताया था कि उसकी एन्युअल जनरल मीटिंग (AGM) 18 सितंबर को होने वाली है। जून 2024 तिमाही में नायका का नेट प्रॉफिट 152 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 5.4 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 23 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 1,746 करोड़ रुपये रहा था।