Paytm की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने अपने एग्जीक्यूटिव मेंबर्स के लिए सैलरी रिवीजन की घोषणा की है। इसके तहत बोर्ड मेंबर्स की सैलरी में कटौती का प्रस्ताव है। कंपनी 12 सितंबर, 2024 को होने वाली अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले गुड गवर्नेंस सुनिश्चित करना चाहती है। सैलरी रिवीजन के तहत Paytm ने नॉन एग्जीक्यूटिव लेवल कंपंजेशन की अपर लिमिट 48 लाख रुपये सेट की है। इसमें फिक्स्ड कंपोनेंट 20 लाख रुपये है।
कंपनी ने बयान में कहा, “पेटीएम के बोर्ड ने महत्वपूर्ण सैलरी रिवीजन का विकल्प चुना है, जो कंपनी के जिम्मेदार वित्तीय अनुशासन और गुड कॉरपोरेट गवर्नेंस के प्रति कमिटमेंट को दर्शाता है।”