Gainers & Losers: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 148 प्वाइंट चढ़कर 81 हजार 53 पर और निफ्टी 41 प्वाइंट चढ़कर 24 हजार 812 पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप इंडेक्स लगातार 5वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। आज के बाजार में सबसे ज्यादा तेजी मेटल, निफ्टी बैंक, FMCG इंडेक्स में रही तो एनर्जी, PSE, तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा। फार्मा, IT, ऑटो इंडेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिली।
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
IREDA | CMP: Rs 259| शेयर आज 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), राइट इश्यू या अन्य तरीकों से 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। इस प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 29 अगस्त को बैठक बुलाई गई है।
BEML | CMP: Rs 3,891 | शेयर आज बढ़त लेर बंद होने में कामयाब रहा है। BEML का मलेशिया के SMH रेल के साथ करार किया है। दोनों कंपनियां मिलकर रेल और मेट्रो कोचेस बनाएगी।
Kalyan Jewellers | CMP: Rs 596.40 | आज यह शेयर 9.5 फीसदी की बढ़त लंकर बंद हुआ। कंपनी कल्याण ज्वैलर्स में एक ब्लॉक डील के जरिए 3,184.50 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री हुई है। लगभग 5.90 करोड़ शेयरों को 539 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर Highdell Investment को बेचा गया है।
PNB Housing Finance | CMP: Rs 866.50 | आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। General Atlantic Singapore Fund FII ने हिस्सा बेचा।
Shyam Metalics and Energy | CMP: Rs 811.35 | आज यह शेयर 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। UBS ने श्याम मेटालिक्स के शेयरों को ‘Buy (खरीदें)’ के साथ कवर करना शुरू किया है। UBS का मानना है कि यह कंपनी हाई ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन के रास्ते पर है, जिससे इसका शेयर 1,200 रुपये तक जा सकता है।
Paras Defence and Space Technologies | CMP: Rs 1,294.6 | शेयर आज 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। DPIIT ने कंपनी को महाराष्ट्र के नवी मुंबई में इन्फ्रारेड या थर्मल इमेजिंग उपकरण, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स सिस्टम, रडार सिस्टम के सब-सिस्टम और प्लेटफ़ॉर्म, मॉड्यूल और कंट्रोल असेंबली, ऑप्टो-इलेक्ट्रॉनिक असेंबली और सीमा सुरक्षा निगरानी प्रणाली सहित कई वस्तुओं के निर्माण के लिए एक इंडस्ट्रियल एंटरप्राइज खोलने के लिए एक औद्योगिक लाइसेंस दिया है।
Interglobe Aviation | CMP: Rs 4,485 | आज शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। IndiGo पर HSBC ने खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 5165 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है । कंपनी ने बिजनेस क्लास लॉन्च किया, Vistara/Air India की मोनोपॉली खत्म हुई। छोटी अवधि में बिजनेस क्लास लॉन्च मार्जिन के लिहाज से आकर्षक नहीं होगा। बदलाव से कॉरपोरेट ट्रैफिक में लीकेज संभव, पोजीशनिंग मजबूत होगी।लॉयल्टी प्रोग्राम, मजबूत नेटवर्क और कॉरपोरेट मार्केट शेयर से प्रीमिमय प्रोडक्ट को सपोर्ट मिलेगा।
Ola Electric Mobility | CMP: Rs 131.3| आज इस स्टॉक में मुनाफावसूली देखने को मिली और शेयर 5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। बता दें कि कंपनी के शेयरों में बस 2 हफ्ते में आईपीओ प्राइस से 100% तक की धमाकेदार तेजी देखने को मिली। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 9 अगस्त को 76 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए हुए थे और इसके बाद इसका शेयर दोगुने से अधिक बढ़कर 157.4 रुपये तक पहुंच गया।
Nucleus Software Export | CMP: Rs 1,432 | आज यह शेयर 6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। कंपनी बोर्ड ने शेयर बायबैक योजना को मंजूरी दी । यह 2017 और 2021 के बाद Nucleus Software के लिए तीसरा बायबैक होगा।
Awfis Space Solutions | CMP: Rs 861 | आज यह शेयर 9 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, एक दिन पहले कंपनी ने जानकारी दी थी कि उसने बेंगलुरु में विस्तार किया है। Awfis ने शहर में 39000 वर्ग फीट और 27,846 वर्ग फीट बिल्ट अप एरिया के दो नए सेंटर लॉन्च किए हैं। बता दें कि शेयर इश्यू प्राइस से करीब 140 परसेंट दौड़ चुका है।