स्मॉलकैप कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। पारस डिफेंस के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 1293.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़े बिजनेस अपडेट के बाद आई है। सरकार ने कंपनी को डिफेंस प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंडस्ट्रियल लाइसेंस दिया है। पारस डिफेंस के शेयर बुधवार को BSE में 1231.75 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1592.75 रुपये है।
इन डिफेंस प्रॉडक्ट्स को बनाएगी कंपनी
डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड ने पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज को इंडस्ट्रियल अंडरटेकिंग लगाने के लिए इंडस्ट्रियल लाइसेंस दिया है। कंपनी डिफेंस प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी। पारस डिफेंस, इंफ्रारेड या थर्मल इमेजिंग इक्विपमेंट्स, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स सिस्टम्स, रडार सिस्टम्स के लिए सब-सिस्टम्स और प्लेटफॉर्म, मॉड्यूल एंड कंट्रोल असेंबलीज, ऑप्टो-इलेक्ट्रॉनिक असेंबलीज और बॉर्डर सिक्योरिटी सर्वेलंस सिस्टम्स समेत कई प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी।
करीब 15 साल है लाइसेंस की वैलिडिटी
सरकार की तरफ से मिले इस इंडस्ट्रियल लाइसेंस की वैलिडिटी करीब 15 साल है। पारस डिफेंस ने एक्सचेंजों को बताया है कि डिफेंस प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली इंडस्ट्रियल अंडरटेकिंग महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्थित होगी। पिछले दिनों 14 अगस्त को पारस डिफेंस की एसोसिएट कंपनी कॉनट्रॉप-पारस टेक्नोलॉजीज को लार्सन एंड टूब्रो से 305 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। पिछले 6 महीने में पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 74 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं, पिछले एक साल में पारस डिफेंस के शेयर 90 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।
2 साल में 100% चढ़ गए हैं पारस डिफेंस के शेयर
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले 2 साल में 100 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर 26 अगस्त 2022 को 642.60 रुपये पर थे। पारस डिफेंस के शेयर 22 अगस्त 2024 को 1293.30 रुपये पर पहुंच गए हैं।