Uncategorized

DVR की समाप्ति का मामला: Tata Motors ने 1 सितंबर की रिकॉर्ड तारीख तय की – dvr expiry case tata motors set record date of september 1 – बिज़नेस स्टैंडर्ड

जुलाई 2023 में प्रस्तावित योजना के तहत जिन शेयरधारकों के पास 10 डीवीआर होंगे, उन्हें कंपनी के सात सामान्य शेयर दिए जाएंगे और इस तरह से डीवीआर रद्द हो जाएगा।

मंगलवार को कारोबार के आखिरी समय में डीवीआर परिवर्तन योजना ने कुछ निश्चित निवेशक श्रेणियों मसलन म्युचुअल फंडों व बीमा कंपनियों को आर्बिट्रेज का मामूली मौका दिया, जिन्हें किसी कर का सामना नहीं करना होगा।

10 ए शेयर यानी डीवीआर की वैल्यू 7,490 रुपये बैठती है जो सात सामान्य शेयर की कीमत 7,607 रुपये से 117 रुपये यानी 1.54 फीसदी कम है। दूसरे शब्दों में डीवीआर खरीदने वाले शेयरधारकों के लिए यह टाटा मोटर्स के सामान्य शेयर के मुकाबले सस्ता विकल्प हो सकता है। हालांकि यह सभी निवेशकों को पर शायद लागू नहीं होगा क्योंकि परिवर्तन योजना के साथ तीन स्तर पर कर लगेगा।

पहला, योजना के प्रभावी होने पर ए शेयर के रद्दीकरण को टाटा मोटर्स के संचयी लाभ पर लाभांश भुगतान माना जाएगा। ‍इस पर लाभांश वितरण कर लगेगा। ऐसे में शेयरधारकों को मिलने वाली रकम (माना गया लाभांश और उनके अधिग्रहण के लागत का अंतर) पर लंबी अवधि का पूंजीगत लाभ कर देना होगा। साथ ही अल्पावधि का पूंजीगत लाभ कर का भी कुछ हिस्सा देय होगा जब स्वतंत्र ट्रस्ट विद्होल्डिंग कर देने के लिए शेयर की खरीद व बिक्री करेंगे।

टाटा मोटर्स ने सोमवार को विस्तृत नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया है कि कर कटौती विभिन्न श्रेणी के निवेशकों पर लागू होगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top