Lesha Industries Stock Price: शेयर बाजार में कई ऐसे पेनी स्टॉक हैं जिन्होंने बुधवार को निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया। ऐसा ही एक शेयर- लेशा इंडस्ट्रीज लिमिटेड का है। यह शेयर करीब 13 फीसदी चढ़कर 4 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 20 फीसदी उछाल के साथ 4.24 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। 15 जुलाई 2024 को शेयर 4.70 रुपये के स्तर तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। नवंबर 2023 को शेयर 2.38 रुपये के निचले स्तर तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
लेशा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 41.65 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर के पास है। वहीं, 58.35 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। प्रमोटर में शालिन अशोक शाह और अशोक चीनूभाई शाह हैं, जिनके पास क्रमश: 33.15 फीसदी और 16.52 फीसदी की हिस्सेदारी है।
कंपनी के तिमाही नतीजे
लेशा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नेट सेल्स की बात करें तो जून तिमाही में 6.74 करोड़ रुपये है। एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 905.28% उछाल आया। जून तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 0.17 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 97.33% की गिरावट आई। तब नेट प्रॉफिट 6.32 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार में सुस्ती का माहौल
इस बीच, बुधवार को शेयर बाजार में सुस्ती का माहौल था। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और यह 102.44 अंक यानी 0.13 प्रतिशत चढ़कर 80,905.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 149.97 अंक तक चढ़ गया था। एनएसई निफ्टी में पांचवें दिन तेजी रही और यह 71.35 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,770.20 अंक पर बंद हुआ। बता दें कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले वैश्विक बाजारों में सतर्क रुख के बीच हाल में विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी ने घरेलू बाजार में तेजी पर कुछ अंकुश लगाया।