कल की बड़ी खबर सोना-चांदी की कीमत से जुड़ी रही। सोने-चांदी की कीमतों में मंगलवार (20 अगस्त) को बढ़त देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 261 रुपए बढ़कर 71,369 रुपए पर पहुंच गया है। सोमवार को इसके दाम 71,108 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए हैं। शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में A+ रेटिंग मिली है।कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- स्कोडा SUV का नाम बताएगी।
- अपडेटेड हार्ले डेविडसन X440 लॉन्च होगी।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. सोना ₹261 बढ़कर ₹71,369 पर पहुंचा:चांदी ₹1,003 महंगी होकर ₹84,294 किलो बिक रही, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत
सोने-चांदी की कीमतों में मंगलवार (20 अगस्त) को बढ़त देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 261 रुपए बढ़कर 71,369 रुपए पर पहुंच गया है। सोमवार को इसके दाम 71,108 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
वहीं चांदी 1,003 रुपए बढ़कर 84,294 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले बुधवार को चांदी 83,291 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल सोना मई में 74,222 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।
2. शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप-बैंकर चुने गए:RBI गवर्नर को ‘A+’ रेटिंग मिली, पिछले साल भी मिला था यह सम्मान
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए हैं। शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में A+ रेटिंग मिली है।
शक्तिकांत दास को महंगाई पर कंट्रोल, इकोनॉमिक ग्रोथ, करेंसी में स्टेबिलिटी और ब्याज दरों पर कंट्रोल के लिए यह सम्मान दिया गया है। वे पिछले साल भी टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए थे और उन्हें A+ रेटिंग ही मिली थी।
3. हिंदुस्तान जिंक ने दूसरे अंतरिम लाभांश का किया ऐलान:₹19 प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी, शेयर 3.73% बढ़कर ₹514 पर पहुंचा
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) के बोर्ड ने मंगलवार (20 अगस्त) को ₹19 प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड यानी लाभांश को मंजूरी दे दी है। इससे पहले कंपनी ने ₹10 प्रति शेयर के पहले अंतरिम लाभांश का ऐलान किया था।
दूसरे अंतरिम लाभांश के ऐलान के बाद आज हिंदुस्तान जिंक का शेयर 3.73% बढ़कर 514.20 रुपए पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले चार दिन में कंपनी का शेयर करीब 20% गिरा था।
4. मारुति ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो ज्यादा सेफ हुईं:दोनों कारों के हर वैरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम फीचर मिलेगा
मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हेचबैक ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो अब पहले से ज्यादा सेफ कार बन गई हैं। कंपनी ने दोनों कार के हर वैरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) फीचर स्टैंडर्ड दे दिया है।
इसके साथ ही अब मारुति सुजुकी के लाइनअप में शामिल सभी कारों में ESP फीचर स्टैंडर्ड शामिल हो गया है। इसके अलावा, दोनों कारों में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्स पार्किंग सेंसर, कोलैप्सेबल स्टीयरिंग कॉलम और इंजन इम्मोबिलाइजर शामिल हैं।
5. अपडेटेड सिट्रोएन C3 हैचबैक भारत में लॉन्च:कार में 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा
सिट्रॉएन ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार सिट्रोएन C3 के अपडेटेड वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। फ्रेंच कार मैकर कंपनी ने हाल ही में SUV-कूपे बेसाल्ट की लॉन्चिंग इवेंट में सिट्रोएन C3 हैचबैक और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के अपडेटेड वर्जन को पेश किया था।
हैचबैक में नए फीचर्स जोड़े गए हैं और इसकी कीमत भी अपडेट की गई है। इसके अलावा सिट्रोएन ने इसके टॉप वैरिएंट शाइन टर्बो में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दे दिया है, लेकिन अभी इसकी कीमत नहीं बताई गई है। कार का मुकाबला मारुति वैगन आर, सेलेरियो और टाटा टियागो से है।
9% से कम ब्याज पर मिल रहा कार लोन:यूनियन बैंक 8.70% ब्याज पर दे रहा कर्ज, लोन लेते समय इसकी अवधि का रखें ध्यान
इस दिवाली अगर आप कार लेने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका ये जानना जरूरी है कि कौन-सा किस ब्याज दर पर लोन दे रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI इस समय 8.95% सालाना ब्याज पर कार लोन दे रहा है। हम आपको बता रहे हैं कि देश के प्रमुख बैंक किस ब्याज दर पर कार लोन दे रहे हैं।
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…