Markets

दीपक नाइट्राइट के CMD से जाने क्या है कंपनी का आगे का प्लान, फिर स्टॉक पर लगाएं दांव

Deepak Nitrite Share: निफ्टी बैंक एक्सपायरी वाले दिन बाजार में दायरे में कारोबार होता दिखा। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। FMCG, फार्मा, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं सबसे ज्यादा दबाव रियल्टी, PSU बैंक और IT शेयरों पर दिखा। आज केमिकल शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। कमोडिटी केमिकल सेगमेंट का शेयर दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite)एनएसई पर 64.35 रुपए यानी 2.23 फीसदी की बढ़त के साथ 2953.90 रुपए पर बंद हुआ है। आज इस शेयर में काफी एक्शन देखने को मिला है। आज का इसका दिन का हाई 2,970 रुपए और दिन का लो 2,889 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,169 रुपए और 52 वीक लो 1,921.85 रुपए है।

क्या है कंपनी का प्लान

दीपक नाइट्राइट के CMD दीपक मेहता ने आज सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता केतन जोशी से एक खास बातचीत की। इसमें उन्होंने कहा कि दीपक नाइट्राइट अगले 4 साल में दाहेज प्लांट पर 150 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। साथ ही उन्होने ने कहा की अगले 10 साल में केमिकल इंडस्ट्री का साइज 300 बिलियन डॉलर से बढ़कर 1 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा।

चीन में उत्पादन बढ़ने से केमिकल इंडस्ट्री पर दबाव

दीपक मेहता ने आगे कहा कि चीन में उत्पादन बढ़ने से केमिकल इंडस्ट्री पर दबाव देखने को मिल रहा है। ओवर सप्लाई से केमिकल कीमतों पर दबाव है। केमिकल सेक्टर में रिकवरी के लिए 1-2 साल लगेंगे। ग्लोबल डिमांड बढ़ने पर ही केमिकल कीमतों में रिकवरी संभव है।

घरेलू मार्केट में केमिकल सेक्टर में अच्छी ग्रोथ संभव

उन्होंने आगे कहा कि घरेलू मार्केट में केमिकल सेक्टर में अच्छी ग्रोथ संभव है। अगले 10 साल में केमिकल सेक्टर का साइज 1 ट्रिलियन डॉलर का होगा। आत्मनिर्भर भारत से घरेलू कंपनियों को फायदा होगा। अगले 10 साल में US और यूरोप में केमिकल एक्सपोर्टर बनेंगे। अगले 10-12 साल में केमिकल इंडस्ट्री 3 गुना हो जाएगी।

 

भारत की मजूबत ग्रोथ पर कंपनी को पूरा भरोसा

दीपक मेहता ने आगे कहा कि भारत की मजूबत ग्रोथ पर कंपनी को पूरा भरोसा है। अगले 4 साल में 1.5 अरब डॉलर का निवेश करेंगे। दाहेज में ही कंपनी प्लांट विस्तार कर रही है। EV और सेमीकंडक्टर के लिए कंपनी प्रोडक्ट बनाएगी। प्लास्टिक, पॉलीमर और मटीरियल साइंस के प्रोडक्ट भी कंपनी द्वारा बनाए जाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top