Zomato Block Deal: 20 अगस्त को एक ब्लॉक डील में फूड एग्रीगेटर जोमैटो के 5,438.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए। बाद में ब्लॉक डील का साइज बढ़ा दिया गया। कहा जा रहा है कि सेलर, अलीबाबा समूह की सहायक कंपनी एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग है। CNBC-TV18 ने 19 अगस्त को रिपोर्ट दी थी कि एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग, जोमैटो में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है, जिसकी वैल्यू 55.6 करोड़ डॉलर (4,650 करोड़ रुपये) आंकी गई है।
इससे पहले खबर थी कि एंटफिन 40.8 करोड़ डॉलर कीमत के 1.54 प्रतिशत शेयर बेचने की योजना बना रही है। ब्लॉक डील में जोमैटो की 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी या 21 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई। लेन-देन 258 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर किया गया।
शेयर की कीमत 2% तक आई नीचे
Zomato शेयर की कीमत की बात करें तो 20 अगस्त को इसमें गिरावट है। बीएसई पर शेयर सुबह गिरावट के साथ 261.55 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 2 प्रतिशत नीचे आया और 257.10 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 2.29 लाख करोड़ रुपये है।
एक साल में Zomato शेयर 192% मजबूत
पिछले एक साल में जोमैटो शेयर की कीमत 192 प्रतिशत बढ़ी है। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 110 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है। 6 महीने में शेयर 63 प्रतिशत चढ़ा है।