Uncategorized

Piramal Enterprises Share Rise 3% | प्रवर्तक समूह ने हिस्सेदारी बढ़ाई, पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर में 3% की तेजी

एनबीएफसी पीरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 3 फीसदी उछल गया जब कंपनी के प्रवर्तक समूह ने 16 अगस्त को अपनी हिस्सेदारी 46.03 फीसदी से बढ़ाकर 46.30 फीसदी पर पहुंचा दी। एक्सचेंज को दी गई सूचना के मुताबिक, प्रवर्तक समूह ने एक्सचेंज में 6.16 लाख शेयर खरीदे, जो कंपनी की कुल चुकता शेयर पूंजी का 0.27 फीसदी बैठता है। प्रवर्तक समूह ने अपनी एक इकाई के जरिये इसे अंजाम दिया।

एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा गया है, कंपनी को प्रवर्तकों ने सूचित किया कि 16 अगस्त, 2024 को उसने अपनी इकाई के जरिये स्टॉक एक्सचेंजों पर 6,16,615 शेयर खरीदे, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 0.27 फीसदी बैठता है।

कंपनी ने कहा कि प्रवर्तकों की तरफ से शेयरों का अधिग्रहण वृद्धि की उसकी दिशा को लेकर प्रवर्तकों के भरोसे को बताता है कि कंपनी के कारोबारी फंडामेंटल, भविष्य की योजना और वैल्यू सृजन की क्षमता बेहतर है।

शेयरधारिता के पैटर्न पर स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़े बताते हैं कि म्युचुअल फंडों के पास 6.26 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि बीमा कंपनियों के पास 5.34 फीसदी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास 15.95 फीसदी हिस्सेदारी है। ये आंकड़े 30 जून, 2024 के हैं।

हाल में कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 64 फीसदी की गिरावट के साथ 181 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 807 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जबकि अन्य आय सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़कर 58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध ब्याज मार्जिन इस अवधि में घटकर 6.7 फीसदी रह गया जबकि पिछले साल 7.3 फीसदी रहा था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top