Your Money

Gainers & Losers: 20 अगस्त को इन 10 शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers:बाजार में आज फिन निफ्टी एक्सपायरी का दिन था और आज बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 378.18 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 80,802.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 100.80 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 24,673.45 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में IT, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, PSE, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि FMCG इंडेक्स हल्की गिरावट पर बंद हुए।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Allcargo Logistics | CMP: Rs 67.2 | आज यह शेयर 9 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, जुलाई महीने में कंपनी के अच्छे कारोबारी प्रदर्शन से निवेशक काफी खुश है। कंपनी ने अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारोबार को अलग-अलग कंपनियों में बांटने का फैसला किया है।

 

Angel One | CMP: Rs 2,650 | आज यह शेयर 13 फीसदी की से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। पिछले 4 दिनों से लगातार कंपनी के शेयरों में तेजी जारी है।

Poly Medicure | CMP: Rs 2,196 | आज इस स्टॉक में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। कंपनी ने 19 अगस्त को 1,880.69 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य के साथ अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू खोला है। इश्यू का साइज 1,000 करोड़ रुपये होने की संभावना है, और इससे मिलने वाली राशि का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, इनऑर्गेनिक ग्रोथ के मौकों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यो लिए किए जाएगा।

Mazagon Dock Shipbuilders | CMP: Rs 4,297 | आज यह शेयर 9 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मझगांव डॉक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 900 रुपये से 1165 रुपये कर दिया जो मौजूदा भाव से करीब 76 फीसदी डाउनसाइड है।

Sequent Scientific | CMP: Rs 163 | आज यह शेयर 3.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से प्री-क्वालिफिकेशन मंजूरी मिली। Albendazole API के लिए प्री-क्वालिफिकेशन मंजूरी मिली।

Nucleus Software Exports | CMP: Rs 1,410 | आज स्टॉक ने 20 फीसदी का अपरसर्किट हिट किया। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसके बोर्ड की मीटिंग 22 अगस्त को होने वाली है। इस मीटिंग में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस ऐलान के बाद शेयर में जमकर खरीद हुई।

IndusInd Bank | CMP: Rs 1,382 | शेयर 2.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इसे पूर्ण मालिकाना हक वाली एसेट मैनेजमेंट सब्सिडियरी सेटअप करने के योजना को मंजूरी दी है। इस मंजूरी को ब्रोकरेज फर्म पॉजिटिव स्टेप देख रहे हैं।

Tech Mahindra | CMP: Rs 1,629 | आज यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को हैदराबाद में 103 एकड़ जमीन बिक्री को मंजूरी मिली है। जमीन बिक्री की वैल्यू 535 करोड़ रुपये है। Mahindra University को 535 करोड़ रुपये में 103 एकड़ जमीन बेचेगी।

KEI Industries | CMP: Rs 4,700 | शेयर आज 8 फीसदी की बढ़त लंकर बंद हुआ। यूबीएस ने केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर पर बुलिश नजरिया रखा है। ब्रोकरेज के मुताबिक इस सेक्टर की ग्रोथ के लिहाज से कंपनी के लिए पॉजिटिव है। इसकी कमाई लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा केबल एंड वायर ग्रोथ सेगमेंट की ग्रोथ से इसे काफी सपोर्ट मिल रहा है जो लंबे समय तक बना रहेगा

Ola Electric Mobility | CMP: Rs 137.80 | आज यह शेयर 6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। Ola Electric Mobility की शुरुआत शेयर बाजार में 9 अगस्त को हुई थी। IPO को ओवरऑल 4 गुना से अधिक बोली मिलने के बावजूद शेयर की एंट्री फ्लैट रही थी और यह बीएसई पर 75.99 रुपये और NSE पर 76 रुपये पर लिस्ट हुआ था। IPO के लिए अपर प्राइस बैंड 76 रुपये ही था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top