Uncategorized

3 महीने 100% रिटर्न देने वाली कंपनी ने Tata Group के साथ शुरू किया नया बिजनेस, ऑल टाइम हाई पर Stock, रखें नजर

 

Optiemus Infracom Share Price: ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार (20 अगस्त) को लगातार दूसरे सत्र में तेजी जारी रही. टेलीकॉम इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग में उतरने की घोषणा के बाद BSE पर शेयर 12.77% बढ़कर ₹570.45 के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. टेलिकम्युनिकेशन कंपनी की सब्सिडियरी ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स (Optiemus Electronics) ने टेलीकॉम इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग में एंट्री की घोषणा की है. मल्टीबैगर स्टॉक ने सिर्फ 3 महीने में निवेशकों को 100 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Tata Group की कंपनी के साथ मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर

Optiemus Electronics ने देश में टेलीकॉम इक्विपमेंट्स के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयासों को लेकर प्रतिबद्धता भी जाहिर की. ऑप्टिमस ने कहा, वह अपने नोएडा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से 4G बेस बैंड यूनिट, रिमोट रेडियो हेड, ब्रॉडबैंड स्विच और राउटर जैसे टेलीकॉम इक्विपमेंट्स उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर के रूप में टाटा ग्रुप (Tata Group) की तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के साथ काम कर रही है.

इसमें कहा गया, यह घोषणा टेलीकॉकम इक्विपमेंट्स के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के भारत के जारी प्रयासों की पृष्ठभूमि में की गई है. ऑप्टिमस का लक्ष्य टेलीकॉकम इक्विपमेंट्स की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाना है.

ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स (Optiemus Electronics) के मैनेजिंग डायरेक्टर ए. गुरुराज ने कहा, हम भारत में टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग में ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) पहल की दिशा में एक कदम बढ़ाने के इस प्रयास में उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं.

 

तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के चीफ सप्लाई चेन ऑफिसर अधिकारी वी. सेम्बियन ने कहा, आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) की दिशा में हमारे निरंतर प्रयास में, हमारे विनिर्माण भागीदारों में से एक के रूप में ऑप्टिमस को जोड़ने से टेलीकॉम प्रोडक्ट्स के घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा.

Optiemus Infracom Share History

Optiemus Infracom के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 14%, 2 हफ्ते में 27% और 1 महीने में 48 फीसदी चढ़ा है. बीते 3 महीने में शेयर में 100% से ज्यादा का उछा आया है. पिछले 6 महीने में शेयर 83%, इस साल अबतक 79 फीसदी और बीते एक साल में 124 फीसदी बढ़ा है. पिछले साल में शेयर ने 118% और 3 साल में 303% का दमदार रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top