Penny Stock: स्मॉलकैप कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में गजब की तेजी आई है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर मंगलवार को 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 400.75 रुपये पर बंद हुए हैं। दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 402.50 रुपये तक पहुंचे। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर पिछले 4 साल में 1 रुपये से बढ़कर 400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 454 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 115 रुपये है।
कंपनी को मिला है 273 करोड़ रुपये का काम
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) 273.74 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर के रूप में उभरी है। कंपनी को यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (MSIDC) से मिला है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी महाराष्ट्र स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर के रूप में उभरी है।’ कंपनी को यह प्रोजेक्ट 2.5 साल या 912 दिन में पूरा करना है।
4 साल में 36000% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) के शेयर पिछले 4 साल में 36666 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 21 अगस्त 2020 को 1.09 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 अगस्त 2024 को 400.75 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 21 अगस्त 2020 को हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 3.67 करोड़ रुपये होती। पिछले 2 साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 578 पर्सेंट का तगड़ा उछाल आया है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 206 पर्सेंट के करीब उछल गए हैं