Uncategorized

नए ऐलान के बाद 52 वीक हाई पर पहुंच भाव, शेयरों में 12% की उछाल

 

Optiemus Infracom के शेयरों में आज 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक नए ऐलान के बाद देखने को मिली है। बता दें, मंगलवार को कंपनी के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे।

कंपनी क्या-क्या उत्पादन करेगी?

कंपनी ने शेयर बाज़ारों को दी जानकारी में कहा है कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर प्लान के तहत अब टेलीकॉम सामानों की उत्पादन करेगी। इसी खबर ने निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। कंपनी तेजस नेटवर्क के साथ मिलकर काम कर रही है। कंपनी अपने नोएडा मैन्युफैक्चरिंग सेंटर पर 4जी बेस ब्रांड यूनिट/ रिमोट रेडियो हेड/ ब्रांड बैंड स्विच राउटर्स आदि का उत्पादन करेगी।

इससे पहले पिछले महीने Optiemus Infracom की सब्सिडियरी कंपनी Optiemus unmanned Systems Private limited एग्रीकल्चर और मैपिंग के लिए ड्रोन्स बनाने का ऐलान किया था।

नई ऊंचाई पर शेयर

बीएसई में आज कंपनी के शेयर सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में 509.95 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। इसके बाद कंपनी के शेयर 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 569.50 रुपये के लेवल पर पहुँच गया था। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 218.40 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4,833.33 करोड़ रुपये का है।

1 महीने में 47 प्रतिशत चढ़ा शेयर

Optiemus Infracom का शेयर बाजारों में प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतो में 123 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 88 प्रतिशत का लाभ मिला है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि महज एक महीने के अंदर ही कंपनी के शेयरों का भाव 47 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top