ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो में एक विदेशी निवेशक ने हिस्सेदारी बेच दी है। यह विदेशी निवेशक एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग है। इस निवेशक ने मंगलवार को ओपन मार्केट में ट्रांजैक्शन के जरिये जोमैटो में दो प्रतिशत से थोड़ी अधिक हिस्सेदारी 4,771 करोड़ रुपये में बेच दी। आपको बता दें कि एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग पीटीई, एंट फाइनेंशियल ग्रुप की एक इकाई है। वहीं, एंट फाइनेंशियल का कंट्रोल चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के पास है।
किस शेयर प्राइस पर हुई डील
बीएसई पर बल्क डील के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग ने दो किस्तों में जोमैटो के 18,54,40,550 शेयर बेचे जो 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। शेयरों का सैटलमेंट 257.17-257.46 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर किया गया। इस तरह ट्रांजैक्शन का कुल मूल्य 4,771.66 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, जोमैटो के शेयरों के खरीदारों का विवरण पता नहीं चल सका।
हिस्सेदारी बिक्री के बाद जोमैटो में एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग की हिस्सेदारी 4.24 प्रतिशत से घटकर 2.14 प्रतिशत रह गई है। इस साल मार्च में भी एंटफिन ने जोमैटो में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 2,827 करोड़ रुपये में बेची थी।
जोमैटो के शेयर का हाल
जोमैटो के शेयर की बात करें तो 0.27% बढ़कर 263 रुपये पर बंद हुआ। 19 अगस्त को शेयर 280 रुपये पर पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। 21 अगस्त 2023 को शेयर 88.16 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने जोमैटो पर अपनी ‘खरीद’ की सिफारिश बरकरार रखी है और स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस पहले के ₹260 से बढ़ाकर ₹320 कर दिया है।
जून तिमाही के नतीजे
जोमैटो का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट कई गुना होकर 253 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट सिर्फ दो करोड़ रुपये था। तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 74 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष अप्रैल-जून में 2,416 करोड़ रुपये थी।