Stocks to sell: स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहता है यानी कि कोई शेयर लगातार ऊपर ही चढ़ता रहे, यह जरूरी नहीं है। समय-समय पर उसमें मुनाफावसूली होती है जिससे शेयर के भाव नीचे आते हैं। कभी-कभी यह गिरावट काफी अधिक होती है। ऐसे में निवेश के साथ यह भी जरूरी है कि किस लेवल पर मुनाफा बुक करें। कुछ ऐसे शेयर हैं जिनमें एक्सपर्ट्स ने फटाफट पैसे निकालने की सलाह दी है, क्योंकि इनके शेयर 76% तक टूट सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने जून तिमाही के शानदार नतीजे के बावजूद मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) को फटाफट बेचने को कहा है। ब्रोकरेज के मुताबिक मझगांव डॉक के शेयर 76 फीसदी और गार्डन रीच के शेयर 74 फीसदी तक टूट सकते हैं।
Mazagon Dock का बढ़ाया टारगेट प्राइस , फिर भी
ब्रोकरेज ने मझगांव डॉक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 900 रुपये से 1165 रुपये कर दिया जो मौजूदा भाव से करीब 76 फीसदी डाउनसाइड है। फिलहाल BSE पर यह 4769.35 रुपये के भाव पर है। 5 जुलाई 2024 के रिकॉर्ड हाई 5,859.95 लेवल से यह करीब 19 फीसदी डाउनसाइड है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 में इसका EBITDA मार्जिन बढ़ा हुआ रह सकता है क्योंकि डिलीवरी तय समय से पहले हो सकता है। हालांकि नए कॉन्ट्रैक्ट्स के पूरा होने के बाद मार्जिन में थोड़ी सुस्ती आ सकती है। जून 2024 तिमाही में इसका EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 7.9 फीसदी से उछलकर 27.3 फीसदी पर पहुंच गया। इसे ऑपरेटिंग खर्चों में कटौती से सपोर्ट मिला।
Garden Reach पर ब्रोकरेज का ये है रुझान
ब्रोकरेज फर्म ने गार्डन रीच में निवेश के लिए 515 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो 1944.75 रुपये के मौजूदा भाव से करीब 74 फीसदी डाउनसाइड है। 5 जुलाई 2024 के 2,834.60 रुपये के रिकॉर्ड हाई से यह 31 फीसदी से अधिक टूट चुका है। इसे लेकर ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2032 तक इसका EPS (प्रति शेयर आय) 55-65 रुपये के बीच रह सकता है। ब्रोकरेज का यह भी मानना गै कि बांग्लादेश में मौजूदा राजनीतिक हलचलों के चलते ऑर्डर्स पूरा करने में देरी हो सकती है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।