World

Recession News: अमेरिकी में मंदी की आशंका हुई कम, अब इस आंकड़े पर है गोल्डमैन की नजर

Recession News: अमेरिका में लंबे समय से मंदी की आशंका जताई जा रही है लेकिन अब वैश्विक ब्रोकरेज फर्म  गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि इसकी आशंका थोड़ी फीकी पड़ी है। इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी रोजगार के जो आंकड़े आए हैं, उसके आधार पर गोल्डमैन सैक्स ने दावा किया है कि अब अगले साल अमेरिका में मंदी की आशंका आने की संभावना महज 20 फीसदी रह गई जबकि पहले यह आंकड़ा 25 फीसदी पर था। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि इस महीने के रोजगार के आंकड़े जब अगले महीने आएंगे तो इसमें आगे और कटौती हो सकती है

अब अगस्त के आंकड़े आने का है इंतजार

खुदरा बिक्री और रोजगार के आंकड़ों पर गोल्डमैन ने मंदी की आशंका में कटौती की है। गोल्डमैन के एनालिस्ट्स का कहना है कि जुलाई के रोजगार के आंकड़ो ने सैम रूल (Sahm Rule) लागू कर दिया है। इसके चलते अमेरिका में मंदी की आशंका को 25 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया है जबकि इस महीने की शुरुआत में इसे 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी किया गया था। गोल्डमैन का कहना है कि अगर अगस्त के रोजगार के आंकड़े भी बेहतरीन आते हैं तो एक साल में मंदी की आशंका में और कटौती कर इसे 20 फीसदी से 15 फीसदी कर दिया जाएगा। एक साल से यह इसी लेवल पर था और इस महीने की शुरुआत में ही इसे 15 फीसदी से 25 फीसदी पर ले जाया गया थ

सैम रूल मंदी का एक इंडिकेटर है जिसे वर्ष 2019 में मैक्रोइकनॉमिस्ट क्लाउडिया सैम ने पेश किया था। इसके मुताबिक अगर तीन महीने में अमेरिकी बेरोजगारी दर 12 महीने के निचले स्तर से कम से कम 0.5 फीसदी अधिक हो तो देश मंदी की शुरुआती अवस्था में है।

ब्याज दरों में कटौती की अब और अधिक उम्मीद

गोल्डमैन के एनालिस्ट्स को रेट कटौती में कटौती की अब अधिक उम्मीद दिख रही है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व सितंबर में पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकती है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म का यह भी कहना है कि अगर 6 सितंबर को रोजगार के आंकड़े चौंकाने वाले आते हैं तो ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती हो सकती है। अमेरिकी फेड पॉलिसी का शुक्रवार 23 अगस्त को ऐलान हो सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top