हीरो मोटोकॉर्प को दिल्ली GST डिपार्टमेंट के अधिकारियों की ओर से 17 करोड़ रुपए से ज्यादा का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। हीरो मोटोकॉर्प ने रविवार (18 अगस्त) को रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।
हीरो ने कहा कि कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट के डिसएलाउंस के लिए 17 अगस्त 2024 का एक ऑर्डर मिला है। नोटिस के अनुसार, टैक्स डिमांड 9,38,66,513 रुपए, इंटरेस्ट 7,32,15,880 रुपए और पेनल्टी 93,86,651 रुपए है।
टैक्स डिमांड कानून के तहत स्वीकार्य नहीं
हीरो ने कहा कि कंपनी के असेसमेंट के आधार पर टैक्स डिमांड कानून के तहत स्वीकार्य नहीं है। दिल्ली GST डिपार्टमेंट के अधिकारियों द्वारा अस्वीकृत इनपुट टैक्स क्रेडिट का क्लेम GST कानून के प्रावधानों के अनुसार सही तरीके से किया गया था।
कंपनी अपील दायर करने के साथ उचित कदम उठाएगी
हालांकि, सप्लायर के नॉन-कंप्लायंस के कारण इसे अस्वीकृत कर दिया गया, जो कि कंपनी के लिए जिम्मेदार नहीं है। हीरो ने कहा कि कंपनी अपील दायर करने के साथ-साथ उचित कदम भी उठाएगी। कंपनी के फाइनेंशियल्स, ऑपरेशंस और अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 36% बढ़ा
हीरो मोटो कॉर्प को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 1,122.63 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 36.12% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 824.72 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
कंपनी के संचालन से स्टैंडअलोन रेवेन्यू की बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में यह 10,143.73 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 15.69% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 8,767.27 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।
हीरो मोटोकॉर्प की टोटल इनकम 15.42% बढ़ी
अप्रैल-जून तिमाही में हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड की टोटल इनकम सालाना आधार पर 15.42% बढ़कर 10,375.44 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 8,989.44 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, इस दौरान कंपनी का टोटल एक्सपेंस यानी खर्च 8,881.99 करोड़ रुपए रहा।
1984 बनी थी हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड
हीरो ने 1984 में होंडा से हाथ मिलाया और नई कंपनी हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड की स्थापना की थी। करीब 27 सालों तक एक साथ काम करने के बाद 2011 में दोनों कंपनी अलग हो गईं।
हीरो ने HERO MOTOCORP नाम से एक नई शुरुआत की और होंडा ब्रांड नेम और लोगो को छोड़ दिया। अभी पंवन मुंजाल कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और होल टाइम डायरेक्टर हैं।