एक छोटी कंपनी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स के शेयर रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 408.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। जीनस पावर के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स की पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई ने 3 लेटर ऑफ अवॉर्ड्स जीते हैं। जीनस पावर के शेयरों में पिछले 20 साल में 17000 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 204.60 रुपये है।
कंपनी को मिले हैं 2925 करोड़ रुपये के ऑर्डर
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसकी इकाई ने 3 लेटर ऑफ अवॉर्ड्स (LoA) जीते हैं। इन ऑर्डर की वैल्यू 2925.5 करोड़ रुपये है। यह ऑर्डर अपॉइंटमेंट ऑफ एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज के लिए है। इस ऑर्डर में एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम के डिजाइन के साथ करीब 3.75 मिलियन स्मार्ट प्रीपेड मीटर्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग का काम शामिल है। इन नए ऑर्डर के साथ जीनस पावर की टोटल ऑर्डर बुक अब बढ़कर 24383 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
17000% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स (Genus Power) के शेयर पिछले 20 साल में 17421 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 13 अगस्त 2004 को 2.33 रुपये पर थे। जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स के शेयर 19 अगस्त 2024 को 408.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 साल में जीनस पावर के शेयरों में 1901 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 23 अगस्त 2019 को 20.40 रुपये पर थे, जो कि अब 400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में जीनस पावर के शेयरों में 91 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले 5 महीने में जीनस पावर के शेयरों में 82 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 19 मार्च 2024 को 224.35 रुपये पर थे, जो कि 19 अगस्त 2024 को 408.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं।