Upcoming IPO: आईपीओ मार्केट लगातार गुलजार बना हुआ है। अब निसस फाइनेंस सर्विसेज कंपनी (Nisus Finance Services Co) ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कराए हैं। यह कंपनी फंड और एसेट मैनेजमेंट के अलावा ट्रांजैक्शन एडवाइजरी सर्विसेज में कारोबार करती है। कंपनी अपना आईपीओ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई (BSE SME) रूट से लेकर आएगी। सेबी के पास दाखिल किए गए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, कंपनी अपने IPO के तहत 57,80,000 नए शेयरों को जारी करेगी। वहीं करीब 7,20,000 को उसके प्रमोटरों और शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखा जाएगा।
कंपनी ने बताया कि वह IPO के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने फंड सेटअप को बढ़ाने, अतिरिक्त लाइसेंस पाने और IFSG-गिफ्ट सिटी, DIFC-दुबई और FSC-मॉरीशस जैसे प्रमुख फाइनेंशयिल सेंटर में अपनी सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाएगी। कंपनी ने बताया कि वह IPO के जरिए जुटाई गई रकम का एक हिस्सा अपनी सहयोगी कंपनी, निसस फिनकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड में भी निवेश करेगी। वहीं बाकी राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
बता दें कि निसस फाइनेंस सर्विसेज का वित्त वर्ष में शुद्ध मुनाफा 16.87 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इसका दौरान 30.77 करोड़ रुपये, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24.29 लाख रुपये रहा। बता दें कि निसस फाइनेंस सर्विसेज कंपनी को ‘NiFCO’ के नाम से भी जाना जाता है।
यह कंपनी भी लाएगी अपना IPO
स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज (Smartworks Coworking Spaces) ने भी अपना आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास डॉक्यूमेंट जमा कराए हैं। कंपनी अपने आईपीओ के तहत 550 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा प्रमोटरों और शेयरधारकों की ओर से 67.59 लाख शेयरों को ‘ऑफर-फार-सेल’ के जरिए बिक्री के लिए रखा जाएगा।
स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज अहम जगहों पर बड़ी प्रॉपर्टीज को लीज पर लेकर इसे फुल्ली सर्विस्ड और टेक-एनेबल्ड कैंपस में तैयार करती है। इनमें कैफेटेरिया, स्पोर्ट्स जोन, जिम, क्रेचेज, मेडिकल सेंटर इत्यादि भी होते हैं। यह सभी प्रकार की कंपनियों को सर्विसेज मुहैया कराती है। हालांकि इसका फोकस 300 से अधिक सीट वाले मीडियम से लॉर्ज कंपनियों पर है।
इसका कारोबार मुख्य रूप से बेंगलुरु, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन, हैदराबाद, गुरुग्राम और चेन्नई में फैला हुआ है। मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसका कॉमर्शियल ऑफिस स्पेस ककीब 84.12 करोड़ वर्ग फुट था जो कंपनी के आईपीओ ड्राफ्ट के मताबिक 2027 के आखिरी तक 6.71 फीसदी की सालाना दर से बढ़कर 107.93 करोड़ वर्ग फुट पहुंच सकता है।