Uncategorized

सोमवार को इन FMCG Stock पर रखें नजर, एफएमसीजी कंपनियों की ग्रोथ पर आया बड़ा अपडेट, जानें पूरी डीटेल

 

FMCG Stocks: रोजमर्रा के उपयोग वाले उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों (FMCG) को उम्मीद है कि बढ़ती खाद्य महंगाई की चिंताओं के बावजूद ग्रामीण बाजारों में मांग में सुधार और अच्छे मानसून के कारण आगामी तिमाहियों में उनकी बिक्री में बढ़ोतरी जारी रहेगी. एचयूएल (HUL), आईटीसी (ITC), डाबर (Dabur), ब्रिटानिया (Britannia), नेस्ले (Nestle) और इमामी (Emami) जैसी प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों की जून तिमाही की आय में ग्रामीण बाजारों से ‘अच्छी खबर’ और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिये मजबूत बढ़ोतरी हुई है.

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में उद्योग की वैल्यू ग्रोथ लगभग 6.6 फीसदी रही. हालांकि, कंपनियां खाद्य महंगाई (Food Inflation) बढ़ने से चिंतित हैं क्योंकि कॉफी (Coffee) और कोकोआ (Cocoa) की कीमतें अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई हैं. अनाज और अनाज की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावनाओं के बीच कुछ कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी का संकेत भी दिया है.

FMCG मांग में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी

डाबर (Dabur) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहित मल्होत्रा ने कहा, आगे चलकर ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी बिक्री में वृद्धि होगी. इसलिए मुझे उम्मीद है कि अगली तिमाहियां बेहतर होंगी. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अच्छे मानसून, सुधरते मैक्रो इकोनॉमिक संकेतकों और ग्रामीण-केंद्रित सरकारी खर्च के साथ एफएमसीजी (FMCG) मांग में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी.

मैरिको (Marico) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सौगत गुप्ता ने कहा कि एफएमसीजी क्षेत्र में जून तिमाही में मांग के रुझान में क्रमिक सुधार जारी रहा तथा ग्रामीण क्षेत्र की बढ़ोतरी शहरी क्षेत्र से आगे रही. उन्होंने कहा, उम्मीद है कि स्थिर खुदरा मुद्रास्फीति, स्वस्थ रूप से आगे बढ़ रहे मानसून सत्र और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार के बजट में किये गये आवंटन से मात्रा रुझान में सुधार जारी रहेगा. हालांकि, गुप्ता ने कहा, उच्च खाद्य मुद्रास्फीति और वर्षा का स्थानिक वितरण नजर रखने के लिहाज से महत्वपूर्ण कारक होंगे.

कॉफी और कोको की कीमतों में तेज उछाल

नेस्ले (Nestle) ने अपनी पहली तिमाही के नतीजों में कहा, कॉफी और कोको की कीमतों में अभूतपूर्व उछाल देखी जा रही है क्योंकि इनकी कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं और कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है. अनाज और दालों की कीमतों में एमएसपी के समर्थन से संरचनात्मक लागत बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, मैगी (Maggi) और किटकैट (KitKat) बनाने वाली कंपनी ने कहा कि दूध की कीमतों, पैकेजिंग और खाद्य तेलों में सापेक्षिक स्थिरता है.

जून तिमाही में, एफएमसीजी (FMCG) कंपनियों ने ई-कॉमर्स सेगमेंट से भी बड़ी बढ़त दर्ज की, जिसमें इस सेगमेंट ने हाई ग्रोथ दर्ज की. हालांकि, उनमें से कुछ ने शहरी बाजारों में किराना स्टोर जैसे पारंपरिक चैनलों में नरमी की सूचना दी.

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड (GCPL) के MD और CEO सुधीर सीतापति ने कहा, हमने आधुनिक व्यापार, ई-कॉमर्स और ग्रामीण क्षेत्रों में तीव्र हिस्सेदारी हासिल की है, लेकिन शहरी सामान्य व्यापार में हिस्सेदारी में कमी आई है.

डाबर के लिए, ई-कॉमर्स और आधुनिक व्यापार जैसे उभरते चैनलों ने दहाई अंक की मजबूत ग्रोथ दर्ज की और अब ये उसके घरेलू कारोबार में लगभग 20% का योगदान देते हैं.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%