ऑटो कंपोनेंट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी सुप्रजित इंजीनियरिंग के शेयरों में धुआंधार तेजी आई है। सुप्रजित इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 19 पर्सेंट की तेजी के साथ 639.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचे हैं। सुप्रजित इंजीनियरिंग के शेयरों में यह तेजी एक बड़े ऐलान के बाद आई है। कंपनी ने अपने शेयर वापस खरीदने (शेयर बायबैक) का ऐलान किया है। सुप्रजित इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 353.25 रुपये है।
750 रुपये के दाम पर शेयर वापस खरीदेगी कंपनी
सुप्रजित इंजीनियरिंग (Suprajit Engineering) के बोर्ड ने टेंडर ऑफर के जरिए 1.5 मिलियन तक शेयर बायबैक करने की घोषणा की है। कंपनी 750 रुपये प्रति शेयर के दाम पर शेयर वापस खरीदेगी। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रस्तावित बायबैक के लिए 27 अगस्त 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है। सुप्रजित इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव केबल और हैलोजेन बल्ब बनाती है। कंपनी की एनुअल ग्लोबल कैपेसिटी 400 मिलियन केबल और 110 मिलियन हैलोजेन बल्ब की है। सुप्रजित इंजीनियरिंग की कस्टमर लिस्ट में कई दिग्गज कंपनियां शामिल हैं
6 महीने में कंपनी के शेयरों में 65% की तेजी
सुप्रजित इंजीनियरिंग (Suprajit Engineering) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 65 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 16 फरवरी 2024 को 382.55 रुपये पर थे। सुप्रजित इंजीनियरिंग के शेयर 16 अगस्त 2024 को 639.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 55 पर्सेंट का उछाल आया है। सुप्रजित इंजीनियरिंग के शेयर 16 मई 2024 को 411.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 अगस्त 2024 को 635 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। पिछले 4 साल में सुप्रजित इंजीनियरिंग के शेयरों में 270 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 14 अगस्त 2020 को 169.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 अगस्त 2024 को 639.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं।