Uncategorized

डिफेंस कंपनी के लिए आई गुड न्यूज, 107 करोड़ रुपए का मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर

 

DCX System Order: डिफेंस कंपनी DCX सिस्टम लिमिटेड को 107 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. मार्केट बंद होने के बाद कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. डिफेंस कंपनी को ये ऑर्डर घरेलू और ओवरसीज कस्टमर्स से मिला है. आपको बता दें कि जुलाई के बाद ये कंपनी का दूसरा ऑर्डर है. इससे पहले DCX सिस्टम लिमिटेड को लार्सेन एंड टर्बो से 1,250 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. शुक्रवार को DCX सिस्टम लिमिटेड का शेयर करेक्शन के साथ बंद हुआ है.

DCX System Order: 12 महीने की होगी ऑर्डर की कुल अवधि, 107 करोड़ रुपए होगी लागत

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक DCX सिस्टम लिमिटेड को इलेक्ट्रोनिक क्रिट्स, केबल की सप्लाई का ऑर्डर मिला है. कंपनी वायर हार्नेस असेंबली की भी सप्लाई करेगी. इस ऑर्डर की कुल लागत 107,08,89,320 रुपए होगी. वहीं, इसकी कुल अवधि 12 महीने यानी एक साल होगी. DCX सिस्टम लिमिटेड स्ट्रैटजिक डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रोनिक्स सॉल्यूशन्स सेक्टर में काम करती है. 30 जून 2024 तक DCX सिस्टम लिमिटेड की कुल ऑर्डर बुक 1937 करोड़ रुपए थी.

DCX System Order: L&T से मिला था 1250 करोड़ रुपए का ऑर्डर

DCX सिस्टम लिमिटेड को लार्सेन एंड टर्बो से इलेक्ट्रोनिक मॉड्यूल्स के मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लई के लिए 1250 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. डीसीएक्स सिस्टम्स ने इज़राइल एयरोस्पेस इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ स्पेयर पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति और मरम्मत सेवाओं के लिए एक सप्लाई और सर्विस समझौता किया है. जून तिमाही में DCX सिस्टम लिमिटेड का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9.60 करोड़ रुपए से घटकर 2.94 करोड़ रुपए हो गया है.

DCX System Order: गिरावट के साथ बंद हुआ था कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 15.74 फीसदी रिटर्न

शुक्रवार को BSE पर DCX सिस्टम लिमिटेड का शेयर 2.94 फीसदी और 9.70 अंकों की गिरावट के साथ 319.75 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर 2.49 फीसदी या 8.25 अंकों की गिरावट के साथ 322.50 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 452.90 रुपए और 52 वीक लो 235 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 0.19 फीसदी और पिछले एक साल में 15.74 फीसदी रिटर्न दिया है. डिफेंस कंपनी का कुल मार्केट शेयर 3.59 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top