DLF Share Price: रियल एस्टेट कंपनी DLF का शेयर 16 अगस्त को बीएसई पर 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया और कंपनी का मार्केट कैप 2.14 लाख करोड़ रुपये हो गया। दरअसल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन के एनालिस्ट्स ने DLF के शेयर के लिए ‘ओवरवेट’ रेटिंग दोहराई है और टारगेट प्राइस 925 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया है। यह शेयर के 16 अगस्त को बीएसई पर बंद भाव से 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 में ग्रुप लेवल पर ऑपरेटिंग कैश फ्लो में 1 अरब डॉलर को पार कर जाएगी।
DLF का शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 834 रुपये पर खुला और कारोबार बंद होने पर 5.5 प्रतिशत की मजबूती क साथ 867.50 रुपये पर सेटल हुआ। दिन में इसने 873.85 रुपये का हाई और 830.35 रुपये का लो देखा। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 81.5 प्रतिशत मजबूत हुई है। साल 2024 में अब तक शेयर 20 प्रतिशत चढ़ा है।
DLF को कम जोखिम वाली कंपनी मानती है जेपी मॉर्गन
जेपी मॉर्गन ने DLF के मजबूत सेल्स साइकिल और रेंटल बिजनेस में फ्री कैश फ्लो की कंपाउंडिंग पर रोशनी डाली है। यह ग्रुप लेवल पर अधिग्रहण के लिए कंपनी की स्ट्रैटेजिक फ्लेक्सिबिलिटी को बेहतर बनाता है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म DLF को प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक कंजर्वेटिव और कम जोखिम वाली कंपनी मानती है।
Q1 में मुनाफा 23% बढ़ा
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में DLF का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 645.61 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 527 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 1,729.82 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,521.71 करोड़ रुपये थी।