Markets

Buzzing Stocks: ओला इलेक्ट्रिक से लेकर ग्लेनमार्क फार्मा तक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार आज 16 अगस्त को तेजी के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 202 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में ओला इलेक्ट्रिक से लेकर हिंदुस्तान जिंक और ग्लेनमार्क फार्मा तक शामिल हैं।

1. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 267 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 32.3 फीसदी बढ़कर 1,644 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,243 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी ने एक दिन पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ‘रोडस्टर’ भी लॉन्च की।

2. ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 9 गुना बढ़कर 340.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 37.7 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 6.9 फीसदी बढ़कर 3,244.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,036 करोड़ रुपये था।

3. स्पाइसजेट (SpiceJet)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 20 फीसदी घटकर 158.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 197.6 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 14.7 फीसदी बढ़कर 1,708.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,003.6 करोड़ रुपये था।

4. पिट्टी इंजीनियरिंग (Pitti Engineering) Q1 (Consolidated YoY)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 47.1 फीसदी बढ़कर 20.5 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13.97 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 32.1 फीसदी बढ़कर 382.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 289.8 करोड़ रुपये था।

5. केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Constructions)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 24.6 फीसदी बढ़कर 166 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 133.2 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 0.4 फीसदी बढ़कर 985 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 981 करोड़ रुपये था।

6. हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc)

इसकी प्रमोटर वेदांता 16-19 अगस्त तक ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए हिंदुस्तान जिंक में 3.17% हिस्सेदारी बेचेगी। OFS का बेस साइज 1.22% होगा, जिसमें ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में अतिरिक्त 1.95% हिस्सेदारी बेचने का विकल्प होगा। फ्लोर प्राइस 486 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

7. पावर मेच प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects)

कंपनी को कोस्टल एनर्जेन से 114.30 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में 1,200 मेगावाट (2×600 मेगावाट) के कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट का संचालन और रखरखाव शामिल है, जो 1 अक्टूबर से एक साल के लिए प्रभावी होगा।

8. शक्ति शुगर्स (Sakthi Sugars)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 30 फीसदी घटकर 57.9 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 82.5 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 5.5 फीसदी बढ़कर 393.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 373.2 करोड़ रुपये था।

9. पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन (Polyplex Corporation)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 97.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 10.3 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। वहीं इसका रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 1,685.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,560.5 करोड़ रुपये था।

10. आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

भीमा सीमेंट्स, रैपिड इन्वेस्टमेंट्स, शरणम इन्फ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग तथा श्री वेंकटेश रिफाइनरीज आज अपनी जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top