Uncategorized

इस मेटल स्टॉक पर विदेशी निवेशक फिदा, ₹800 के पार जाएगा शेयर का भाव

 

Stock Market Tips: हिन्डाल्को के शेयर आने वाले दिनों में 800 रुपये के पार जा सकते हैं। घरेलू ब्रोक्रेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्युरिटिज ने जहां हिन्डाल्को का टार्गेट प्राइस 830 रुपये रखा है वहीं, आनंद राठी ने 800 रुपये। स्टॉक अभी 621.45 रुपये प्रति शेयर पर है। दोनों फर्मों ने अपने 14 अगस्त के नोट में Buy रेटिंग के साथ हिन्डाल्को में खरीदारी की सिफारिश की है।

हिन्डाल्को को लेकर 76% एनॉलिस्ट बुलिश हैं और इसमें खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। मनीकंट्रोल के मुताबिक 12 पर्सेंट मार्केट एक्स्पर्ट्स ने इसे आउटपरफार्म रेटिंग दी है। जबकि, अंडरपरफार्म रेटिंग देने वाले 8 पर्सेंट हैं। चार फीसद ने इसे होल्ड करने को कहा है। जबकि, किसी ने भी इस स्टॉक से निकलने की सलाह नहीं दी है

अगर शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो विदेशी निवेशक इसपर फिदा हैं। मार्च तिमाही में इनकी हिस्सेदारी जहां 26.82 पर्सेंट थी, वहीं जून तिमाही में बढ़कर 27.18 पर्सेंट हो गई। इस अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 25.43 पर्सेंट से घट कर 25.31 पर्सेंट रह गई। प्रमोटर्स की इसमें होल्डिंग दिसंबर 2023 की तिमाही से ही 34.64 पर्सेंट पर स्थिर है। अन्य के पास 12.87 फीसद हिस्सेदारी है।

हिन्डाल्को शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले एक महीने में हिन्डाल्को के शेयरों में 10 फीसद से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल इसने केवल एक फीसद का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल में करीब 38 फीसद उछाल दर्ज की है। बता दें हिन्डाल्को का ऑल टाइम हाई 715.25 रुपये और लो 36.75 रुपये है। एक रुपया फेस वैल्यू वाले इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 715.25 रुपये और लो 417.15 रुपये है। इसका बीटा 1.16 है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, stock market news के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top