वेदांता लिमिटेड ने हिंदुस्तान जिंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में वेदांता ने कहा कि वह जिंक बिजेनस में अपनी 3.31% हिस्सेदारी यानी 14 करोड़ शेयर बेचेगी. मंगलवार को कंपनी ने बताया था कि वह केवल 2.60% यानी 11 करोड़ शेयर बेचने जा रही है. इस ऑफर फॉर सेल के तहत हिंदुस्तान जिंक के लिए फ्लोर प्राइस 486 रुपए तय किया गया है. आज यह शेयर 573 रुपए पर बंद हुआ. ऐसे में फ्लोर प्राइस 15% डिस्काउंट पर है.
Vedanta को 8000 करोड़ से अधिक मिलेंगे
हिंदुस्तान जिंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर वेदांता लिमिटेड को 8000 करोड़ रुपए से अधिक मिलेंगे. यह ऑफर फॉर सेल 16 अगस्त को खुलेगा और 19 अगस्त तक खुला रहेगा. इस डील के तहत बेस साइज 1.22% यानी 5.14 करोड़ शेयरों का होगा. इसके अलावा 1.95% यानी एडिशनल 8.23 करोड़ शेयर बेचने का विकल्प भी होगा. यह OFS नॉन रीटेल निवेशकों के लिए 16 अगस्त को खुलेगा और रीटेल निवेशकों के लिए केवल 19 अगस्त को खुलेगा.
हिंदुस्तान जिंक में 64.92% हिस्सेदारी वेदांता के पास है
हिंदुस्तान जिंक में वेदांता लिमिटेड की हिस्सेदारी 64.92% है. एक अन्य फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि 20 अगस्त को बोर्ड की बैठक होने वाली है. इसमें चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा. अगर इस बात पर मुहर लगती है तो 28 अगस्त को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है.