Positron Energy IPO: पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ में आज 14 अगस्त को निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 414.86 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 56.52 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 13.62 लाख शेयर हैं। देश में ऑयल और गैस इंडस्ट्री को मैनेजमेंट और टेक्निकल एडवाइजरी देने वाली कंपनी आईपीओ के जरिए 51.21 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी ने इश्यू के लिए 238-250 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।
Positron Energy IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
इस आईपीओ में अब तक के आंकड़ों के मुताबिक रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा दांव लगाया है। उनके लिए रिजर्स हिस्सा 351.90 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के हिस्से को 231.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 805.84 गुना सब्सक्राइब हुआ है। (14 अगस्त 2024 6:19:00 PM तक
Positron Energy IPO से जुड़ी डिटेल
पॉजिट्रॉन एनर्जी के आईपीओ के तहत 20.48 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसमें आवेदन करने के लिए मिनिमम लॉट साइज 600 शेयर है। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम ₹150,000 का निवेश करना होगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।
सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 16 अगस्त को होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 20 अगस्त है। कंपनी के प्रमोटर राजीव शंकरनकुट्टी मेनन, मानव बाहरी और सुजीत के सुगाथन हैं।
कंपनी ने एंकर निवेशकों से 14.58 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड पॉजिट्रॉन एनर्जी आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। पॉजिट्रॉन एनर्जी आईपीओ के लिए मार्केट मेकर स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज है।
Positron Energy Limited क्या करती है?
पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड साल 2008 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी भारत में ऑयल और गैस इंडस्ट्री के लिए मैनेजमेंट और तकनीकी सलाह प्रदान करती है। यह कंपनी मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और ऑपरेशन और मैनेजमेंट सर्विसेज सहित एंड-टू-एंड गैस डिस्ट्रीब्यूशन सॉल्यूशन प्रोवाइड करती हैं।
कंपनी ने नेचुरल गैस पर फोकस करते हुए एक गैस एग्रीगेशन बिजनेस विकसित किया है और भारतीय बाजार में कॉमन कैरियल पाइपलाइन नेटवर्क का उपयोग करती है। कंपनी पब्लिक सेक्टर की कंपनियों और प्राइवेट फर्मों सहित प्रमुख तेल और गैस क्षेत्र की कंपनियों को सर्विस प्रोवाइड करती है।