Mazagon Dock Q1 Results: तिमाही नतीजों से उत्साहित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर 14 अगस्त को 3.41 पर्सेंट की बढ़त के साथ 4,998.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने अपने जून 2024 तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। मझगांव डॉक से पहले दो और शिपबिल्डिंग कंपनियां अपने नतीजे घोषित कर चुकी हैं, जिनमें कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) और गार्डन रीच (Garden Reach) शामिल हैं। कोचिन शिपयार्ड की बेहतर परफॉर्मेंस का शेयर बाजार भी दिखा था, जबकि गार्डन रीच के आंकड़े मिले-जुले थे।
जून तिमाही में मझगांव डॉक का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,357 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का इबिट्डा पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले तकरीबन 4 गुना बढ़कर 642.5 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 171 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा मार्जिन पिछले साल की इसी अवधि के 7.98 पर्सेंट से बढ़कर 27.3 पर्सेंट हो गया।
मझगांव डॉक की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में बेहतरी की मुख्य वजह मटीरियल कॉस्ट में तेज गिरावट रही। संबंधित अवधि में कंपनी की मटीरियल कॉस्ट घटकर 1,106 करोड़ रुपये रही, जो पिछल साल की इसी अवधि में 1,433 करोड़ रुपये थी। मझगांव डॉक ने निवेशकों को दी गई सूचना में बताया कि 30 जून 2024 के मुताबिक कंपनी के पास 36,839 करोड़ रुपये का ऑर्डर था। इससे पहले कोचिन शिपयार्ड ने अपने नतीजे घोषित किए थे और जून तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 62% की बढ़ोतरी के साथ 771 करोड़ रुपये था, जबकि इबिट्डा में भी डबल से भी ज्यादा बढ़त रही थी।
मझगांव डॉक के शेयरों ने 2020 में 145 रुपये के प्राइस पर स्टॉक मार्केट में एंट्री की थी। उसके बाद से यह स्टॉक मल्टीबैगर रहा है। इस कंपनी में सरकार सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है। कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 84 पर्सेंट से भी ज्यादा है।