Markets

Gold Stocks: गोल्ड सस्ता होने से इन शेयरों की हो गई ‘चांदी’, बजट के बाद 31% तक आई तेजी

Gold Stocks: गोल्ड कंपनियों के शेयरों की चमक बजट के बाद से ही बढ़ी हुई है। केंद्र सरकार ने 23 जुलाई को बजट पेश करते हुए गोल्ड पर एक्सपोर्ट ड्यूटी घटाने का ऐलान किया था। टाइटन (Titan), पीसी ज्वैलर (PC Jeweller), कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) और सेन्को गोल्ड (Senco Gold) के शेयर 23 जुलाई के बाद से अबतक करीब 31 फीसदी चढ़ चुके हैं। देश की इकलौती लिस्टेड गोल्ड माइन कंपनी, डेक्कन गोल्ड माइन्स (Deccan Gold Mines) के शेयरों में भी बजट के बाद से अबतक करीब 26% की तेजी देखी जा चुकी है। यहां तक कि गोल्ड सस्ता होने से गोल्ड लोन कंपनियों के स्टॉक पर असर पड़ने की आशंका भी अब जाती दिख रही है। मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) का शेयर 23 जुलाई से अबतक करीब 5% फीसडी चढ़ चुका है।

हालांकि देश की सबसे बड़ी ज्वैलरी कंपनी, टाइटन के शेयरों में 23 जुलाई से अबतक करीब 4.53 फीसदी की तेजी आ चुकी है। टाइटन, तनिष्क ब्रांड के नाम से ज्वैलरी बेचती है। वहीं कल्याण ज्वैलर्स और PC ज्वैलर में इस दौरान क्रमश: 7.3 फीसदी और 31.44 फीसदी की तेजी आई है। बजट से ठीक पहले IPO लाने वाली कंपनी, Senco Gold के शेयरों ने भी इस फैसले के बाद उड़ान भरी है और इसमें करीब 16.82 फीसदी की तेजी आई है।

सोना सस्ता होने से गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों पर नेगेटिव असर पड़ने की आशंका भी अब जाती दिख रही है। गोल्ड लोन बांटने वाली देश की सबसे बड़ी NBFC कंपनी, मुथूट फाइनेंस के शेयरों ने बजट के तुरंत बाद आई गिरावट की भरपाई कर ली है और अब यह 23 जुलाई के स्तर से करीब 5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को बजट पेश करते हुए गोल्ड पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% करने का ऐलान किया। सोने की कीमत बजट ऐलान के बाद 74,080 रुपये से करीब 8 फीसदी घटकर 68,388 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गई थी। बुधवार 14 अगस्त को राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव लगभग 65,810 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 71,780 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

गोल्ड से जुड़ी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बजट के बाद से अबतक के बदलाव को आप नीचे देख सकते हैं-

गोल्ड स्टॉक्स मार्केट कैप (₹ में) 23 जुलाई से अबतक का रिटर्न (% में)
1. पीसी ज्वैलर 4,310 करोड़ 31.44 %
2. डेक्कन गोल्ड माइन्स 2,030 करोड़ 26.38 %
3. सेन्को गोल्ड 8,540 करोड़ 16.82 %
4. कल्याण ज्वैलर्स इंडिया 58,570 करोड़ 7.3 %
5. मुथूट फाइनेंस 72,950 करोड़ 4.80 %
6. टाइटन कंपनी 3.02 लाख करोड़ 4.53 %
7. थंगामायिल ज्वैलरी 4,820 करोड़ – 0.29 %
8. मण्णापुरम फाइनेंस 17,100 करोड़ – 0.39%

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top