PB Fintech Ltd Share Price: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम में कटौती की उम्मीद से पॉलिसी बाजार की मूल कंपनी पीबी फिनटेक लिमिटेड के शेयर आज उड़ान भर रहे हैं। इसके शेयरों में आज 14 फीसद से अधिक की उछाल है। सुबह सवा दस बजे के करीब यह 1700 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। आज यह 52 हफ्ते के हाई 1709.95 रुपये पर पहुंच गया।
बता दें जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक नौ सितंबर को दिल्ली में आयोजित होगी। मंगलवार को बैठक की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। इस बैठक में कर दरों को युक्तिसंगत बनाए जाने और कुछ उत्पादों की कर दरों में बदलाव किए जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि बैठक में स्वास्थ्य व जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी में कटौती को लेकर फैसला लिया जा सकता है।
पॉलिसी बाजार के शेयर खरीदें,बेचें या होल्ड करें
इस खबर का असर सबसे अधिक पॉलिसी बाजार के शेयरों पर दिख रहा है। आज यह स्टॉक 1484.05 रुपये पर खुलकर 1709.95 रुपये के हाई पर पहुंच गया। ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 4,810,773 पर था। अगर इस स्टॉक पर एनॉलिस्टों की राय की बात करें तो 35 पर्सेंट ने इसमें Buy रेटिंग दी है। जबकि, 41 पर्सेंट होल्ड की सलाह दे रहे हैं। दूसरी ओर 18 पर्सेंट इसे अंडरपरफार्म बता रहे हैं। कुल 6 पर्सेंट इसे बेचने की सलाह दे रहे हैं।
शेयर प्राइस हिस्ट्री
एक साल पहले 731 रुपये का यह शेयर 900 रुपये से अधिक मुनाफा देकर 1700 के पार पहुंचा है। इस साल इसने अपने निवेशकों के पैसे को दोगुना से अधिक कर दिया है। इस अवधि में पॉलिसी बाजार ने 104 फीसद का रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, stock market news के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)