मारुति सुजुकी को कस्टम डिपार्टमेंट से 3.8 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को कस्टम कमिश्नर ऑफिस (इंपोर्ट), एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, मुंबई से कारण बताओ नोटिस मिला है। फाइलिंग के मुताबिक, ‘इस कारण बताओ नोटिस में कस्टम डिपार्टमेंट ने गुड्स की कुछ कैटेगरी के इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी में छूट क्लेम करने की वजहों के बारे में जानकारी देने को कहा है। साथ ही, 3,81,37,748 करोड़ की ड्यूटी के साथ-साथ पेनाल्टी और ब्याज और पेनाल्टी की भी मांग की है।’
कंपनी का कहना है कि इस नोटिस की वजह से कंपनी की फाइनेंशियल, ऑपरेशनल या अन्य गतिविधियों पर कोई असर नहीं हुआ है। मारुति सुजुकी का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 47% बढ़कर ₹3,650 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा ₹2,485 करोड़ रहा था। FY25 की पहली तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹35,531 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹32,327 करोड़ रहा था। कंपनी के ऑपरेशन से स्टैंडअलोन रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 10% की बढ़ोतरी हुई।
अप्रैल-जून तिमाही के दौरान डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी ने 4,51,308 गाड़ियां बेचीं, जो Q1FY24 की तुलना में 3.8% ज्यादा है। कंपनी का एक्सपोर्ट 70,560 यूनिट्स रहा, जो Q1FY24 की तुलना में 11.6% ज्यादा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 14 अगस्त को कंपनी का शेयर 0.24 पर्सेंट ऊपर 12,202.65 रुपये पर बंद हुआ।