Vodafone Idea Q1 results: कर्ज में डूबी टेलीकॉम वोडाफोन आइडिया ने 12 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2024-2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने जून तिमाही में 4जी ग्राहक जोड़ने के कारण 6,432 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया। 4जी ग्राहक बेस लगातार बारहवीं तिमाही में बढ़ता रहा। टेल्को ने एक साल पहले की अवधि में 7,840 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। यानी जून तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है। वहीं, जून तिमाही में वोडा आइडिया का रेवेन्यू 10655.5 करोड़ रुपये से 1.3 प्रतिशत कम होकर 10508.3 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने क्या कहा?
टेल्को का तिमाही ईबीआईटीडीए (इंड एएस 116 से पहले) सालाना आधार पर 4.2 प्रतिशत बढ़कर 2100 करोड़ रुपये हो गया। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा, “हाल ही में इक्विटी वृद्धि के बाद हम अपनी 4जी कवरेज और कैपासिटी का विस्तार करने के साथ-साथ 5जी सेवाओं को लॉन्च करने की प्रक्रिया में हैं। बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में मोबाइल दरों में चार जुलाई से 11-24 प्रतिशतबढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। कंपनी ने 28 दिनों की मोबाइल सेवा के लिए शुरुआती स्तर का प्लान, न्यूनतम रिचार्ज मूल्य को लगभग 11 प्रतिशत बढ़ाकर 179 रुपये से 199 रुपये कर दिया। वोडाफोन आइउिया ने प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा वाले लोकप्रिय 84-दिन की वैधता वाले प्लान की कीमत 719 रुपये से बढ़ाकर 859 रुपये कर दी। कंपनी ने अपने वार्षिक अनलिमिटेड प्लान की कीमत करीब 21 फीसदी बढ़ाकर 2,899 रुपये से 3,499 रुपये कर दी है।
शेयरों के हाल
वोडाफोन आइडिया के शेयर आज सोमवार को मामूली तेजी के साथ 16.22 रुपये पर पहुंच गए थे। पिछले एक साल में यह शेयर 100% तक चढ़ गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 19.15 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 7.52 रुपये है। कंपनी काम मार्केट कैप 1,08,674.09 करोड़ रुपये है।