FirstCry IPO: ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions) के आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 12.22 गुना सब्सक्राइब हो गया है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को लिस्टिंग का इंतजार है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 13 अगस्त को होने वाली है। लिस्टिंग से पहले इस आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 4,193.73 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए 440-465 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।
FirstCry IPO: GMP में लिस्टिंग से पहले उछाल
लिस्टिंग से पहले फर्स्टक्राई के आईपीओ का ग्रे मार्केट में क्रेज लगातार बढ़ता दिख रहा है। आज 12 अगस्त को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 88 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 553 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो इसके निवेशकों को करीब 19 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलेगा। पिछले चार दिनों से इस आईपीओ का GMP लगातार बढ़ रहा है और यह 65 रुपये से बढ़कर 88 रुपये पर आ गया है।
सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
फर्स्टक्राई का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक कुल 12.22 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 19.30 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के हिस्से को 4.68 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.31 गुना भरा है। एंप्लॉयीज का हिस्सा 6.57 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
Brainbees Solutions के बारे में
वर्ष 2010 में बनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई के जरिए शिशुओं, बच्चों और माताओं से जुड़े प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले तीन वित्त वर्षों से यह लगातार घाटे में है लेकिन रेवेन्यू लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 78.69 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 486.06 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि अगले वित्त वर्ष 2024 में घाटा कुछ कम हुआ और यह 321.51 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 61 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 6,575.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।