Markets

Brokerage Radar: ये 3 शेयर करा सकते हैं मुनाफा, जून तिमाही के नतीजे देखकर ब्रोकरेज हुए बुलिश

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्म इन दिनों कंपनियों की जून तिमाही के नतीजों को समझने में लगे हुए हैं। पिछले दिनों उन्होंने 4 ऐसी ही कंपनियों को लेकर रिपोर्ट जारी की। ब्रोकरेज फर्म, सीमेंस लिमिटेड (Siemens Ltd) के नतीजों से निराश दिखे। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस स्टॉक को सेल रेटिंग दी है। हालांकि दूसरी ओर ब्रोकरेज ने Jubilant Food और Info Edge के शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने किस स्टॉक्स को लेकर क्या कहा-

सीमेंस (Siemens)

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने सीमेंस को ‘बेचें (Sell)’ रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 4,600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के जून तिमाही के नतीजे उम्मीद से 20% कम रहे। कंपनी के एग्जिक्यूशन में देरी हुई, जिससे मार्जिन में आई तेजी लगभग रिवर्स हो गई। हालांकि, ऑर्डर इनफ्लो में 18% की सालाना बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन ABB से पिछड़ने की वजह से कंपनी के ग्राहक कनेक्ट में भी कमी आई है। कोटक ने Siemens के नेट प्रॉफिट अनुमान को 8-10% तक घटा दिया है।

जूबिलेंट फूड (Jubilant Food)

सिटी ने जूबिलेंट फूड पर खरीदारी की सलाह दी है, और इसका टारगेट प्राइस 715 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कंपनी की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार जारी है। हालांकि डाइन-इन सेल्स में सालाना आधार पर 5.7% की गिरावट आई है। लेकिन हाल के इनिशिएटिव्स से डाइन-इन सेल्स में आगे सुधार होने की उम्मीद है। कंपनी ने अब तक का सबसे अच्छा कनवर्जन रेट दर्ज किया है, जिससे सालाना आधार पर ऑर्डर ग्रोथ 16% रही।

इंफो एज (Info Edge)

नोमुरा ने इंफो एज पर भी खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 8,280 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का कोर रिक्रूटमेंट सेक्टर वापस उछाल मार रहा है और बाकी बिजनेस में घाटे भी कम हो रहे हैं। उसने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी के EPS अनुमानों में 1 से 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि उसने यह भी कहा कि रियल एस्टेट सेगमेंट के बिलिंग ग्रोथ में थोड़ा धीमापन देखा गया है।

यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes)

नोमुरा ने यूरेका फोर्ब्स पर भी खरीदारी की सलाह दी है और इसे 573 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ग्रोथ की राह पर आगे बढ़ रही है। पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। प्रीमियम लॉन्च में भी अच्छी तेजी देखी गई है। कंपनी का मार्जिन भी बढ़ा है। साथ ही वित्त वर्ष 2026 के 35 गुना P/E पर इसका मौजूदा वैल्यूएशन भी आकर्षक दिख रहा है।

 

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top