Multibagger Stock: स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज के शेयर (Starlineps Enterprises) आने वाले सप्ताह में फोकस में होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इसने बीते गुरुवार को हुई बैठक में स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयरों की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 1:5 रेशियो में बोनस शेयर जारी करने और 1:5 रेशियो में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है। स्टॉक विभाजन और बोनस शेयरों की रिकॉर्ड डेट बाद में घोषित की जाएगी। बता दें कि स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज के शेयर बीते शुक्रवार को मामूली तेजी के साथ 162 रुपये पर बंद हुए थे।
कंपनी ने क्या कहा?
स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज ने बोनस शेयरों को लेकर भारतीय शेयर बाजार एक्सचेंजों को सूचित करते हुए कहा, “हम स्टॉक एक्सचेंज को सूचित करते हैं कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की गुरुवार, 8 अगस्त, 2024 को हुई थी। इसमें अन्य बातों के अलावा कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को 1:5 के रेशियो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके अलावा 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की भी मंजूरी दी गई है। स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज ने कहा, इस संबंध में रिकॉर्ड डेट जल्द ही सूचित की जाएगी।”
लगातार दे रहा मुनाफा
स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। पिछले पांच सालों में यह स्मॉल-कैप स्टॉक लगभग ₹26.80 से बढ़कर ₹165 हो गया है। यानी इस दौरान यह शेयर करीबन 500 प्रतिशत बढ़ा है। मल्टीबैगर स्टॉक केवल बीएसई पर कारोबार के लिए उपलब्ध है। इस स्मॉल-कैप स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹182 है और इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹83.30 प्रति शेयर है। इसका मार्केट कैप लगभग ₹700 करोड़ का है।