IRFC Q1 Results: रेलवे पब्लिक सेक्टर कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा 1.6 फीसदी बढ़ा है.बाजार बंद होने के बाद रेलवे PSU ने नतीजे जारी किए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के रेवेन्यू में भी 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. गौरतलब है कि सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान रेलवे स्टॉक्स में तेजी दर्ज की गई. ऐसे में IRFC का शेयर भी बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ.
IRFC Q1 Results: जून तिमाही में सपाट रहा कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू
IRFC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सालाना आधार पर रेलवे पीएसयू का मुनाफा 1551 करोड़ रुपए से बढ़कर 1577 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, तिमाही आधार पर इसमें गिरावट दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में रेलवे पीएसयू का नेट प्रॉफिट 1717.3 करोड़ रुपए थे. जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6774 करोड़ रुपए से बढ़कर 6676 करोड़ रुपए हो गया. इसके अलावा पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 514.45 करोड़ रुपए से बढ़कर 518.93 करोड़ रुपए रहा है.
IRFC Q1 Results: फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का किया था ऐलान
IRFC ने इससे पहले 0.7 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. इसकी रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त 2024 है. गौरतलब है कि सरकार ने 24,657 करोड़ रुपये की 8 रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है. कैबिनेट मीटिंग से निकले इस फैसले के चलते आज रेलवे शेयरों में तेजी दिखाई दी. कैबिनेट ने शुक्रवार को आठ नई रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी थी. ये परियोजनाएं सात राज्यों-ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के 14 जिलों को कवर करती हैं.
IRFC Q1 Results: तेजी के साथ बंद हुआ IRFC का शेयर, सालभर में दिया 261.85 फीसदी रिटर्न
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान IRFC का शेयर BSE पर 2.64 फीसदी या 4.75 अंकों की तेजी के साथ 184.55 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 4.21 अंक या 2.34 फीसदी के उछाल के साथ 184 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 229 रुपए और 52 वीक लो 44.85 रुपए है. पिछले छह महीने में IRFC के शेयर ने 38.40 फीसदी और एक साल में 261.85 फीसदी रिटर्न दिया है. IRFC का मार्केट कैप 2.41 लाख करोड़ रुपए है.