एक छोटी कंपनी स्प्रेकिंग लिमिटेड (Sprayking Limited) ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। यानी, स्प्रेकिंग लिमिटेड हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। पिछले डेढ़ साल में यह दूसरा मौका है, जब कंपनी अपने इनवेस्टर्स को बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 43.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 60.04 रुपये है। वहीं, स्प्रेकिंग लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 34 रुपये है।
14 अगस्त है बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट
स्प्रेकिंग लिमिटेड (Sprayking Limited) ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 14 अगस्त 2024 फिक्स की है। कंपनी ने इससे पहले अप्रैल 2023 में 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए। स्प्रेकिंग लिमिटेड ने पिछले दिनों अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) भी किया है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर में बांटा है।
2 साल में 1300% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
स्प्रेकिंग लिमिटेड (Sprayking Limited) के शेयरों में पिछले 2 साल में 1300 पर्सेंट से अधिक का जबरदस्त उछाल आया है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 18 अगस्त 2022 को 3.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 अगस्त 2024 को 43.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 2000 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। स्प्रेकिंग लिमिटेड के शेयर 13 नवंबर 2019 को 1.98 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 अगस्त 2024 को 43.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
क्या करती है कंपनी
स्प्रेकिंग लिमिटेड, ब्रैस पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली दिग्गज कंपनी है। इन पार्ट्स में ब्रैस फिटिंग्स, ब्रैस फोर्जिंग इक्विपमेंट, ब्रैस ट्रांसफॉर्मर पार्ट्स और दूसरे कस्टमाइज्ड ब्रैस पार्ट्स शामिल हैं। कंपनी की शुरुआत 1980 में हुई थी।