Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक के जरिए कम समय में ही मोटा पैसा कमाया जा सकता है। ऐसा ही एक स्टॉक है- सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कुछ सालों में ही तगड़ा रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.69 फीसदी की तेजी आई है। यह स्टॉक BSE पर 10344.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 93,607 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 13,300 रुपये और 52-वीक लो 3,960.15 रुपये है।
कैसा है Solar Industries India का फाइनेंशियल
सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया का नेट प्रॉफिट FY25 की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 49.08 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 300.54 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 201.59 करोड़ रुपये था।
हालांकि, इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू महज 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1694.78 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1682.21 करोड़ रुपये था। फर्म ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में EBITDA में 43% की वृद्धि दर्ज की, जो 473.67 करोड़ रुपये रही। जून 2023 तिमाही में यह 331.31 करोड़ रुपये थी।
Solar Industries India का टेक्निकल और ब्रोकरेज की राय
टेक्निकल की बात करें तो सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 39.6 पर है, जो संकेत देता है कि स्टॉक न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में। सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन से कम लेकिन 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 13250 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 28 फीसदी की तेजी की संभावना बन रही है।
Solar Industries India में 4 साल में 11 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा
सोलर इंडस्ट्रीज माइनिंग और इन्फ्रॉस्ट्रक्चर सेक्टर के लिए इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव का निर्माण करने वाली भारत स्थित कंपनी है। यह कंपनी इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव और डिफेंस प्रोडक्ट बनाती है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 52 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 150 फीसदी का रिटर्न मिला है।
इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 970 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है। अगस्त 2020 में इसके एक शेयर की कीमत 965 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 10344 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि इस अवधि में निवेशकों को पैसा करीब 11 गुना बढ़ा है। अगर आपने 4 साल पहले स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर करीब 11 लाख रुपये हो जाती।