हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने आज 10 अगस्त को SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Buch) को लेकर बड़ा दावा किया है। अमेरिकी शॉर्ट-सेलर ने कहा कि व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों से पता चला है कि सेबी की अध्यक्ष माधबी बुच और उनके पति के पास अदाणी मनी साइफनिंग स्कैंडल में इस्तेमाल की गई अस्पष्ट ऑफशोर एंटिटी में हिस्सेदारी थी। बता दें कि आज ही हिंडनबर्ग रिसर्च ने भारत में कोई बड़ा खुलासा करने का संकेत दिया था।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में कहा गया है, “हमने पहले ही देखा था कि अदाणी को गंभीर रेगुलेटरी हस्तक्षेप के रिस्क के बिना काम जारी रखने का पूरा भरोसा है, इसका कारण सेबी अध्यक्ष माधबी बुच के साथ अदाणी का रिश्ता हो सकता है।”
रिपोर्ट में कहा गया है “हमें यह नहीं पता था कि सेबी की वर्तमान अध्यक्ष और उनके पति धवल बुच के पास ठीक उसी अस्पष्ट ऑफशोर बरमूडा और मॉरीशस फंड में हिडन स्टेक थी, जो विनोद अदाणी द्वारा इस्तेमाल की गई कॉम्प्लेक्स स्ट्रक्चर में पाए गए थे।”