Uncategorized

टेक्सटाइल कंपनी ने जारी किया दमदार रिजल्ट, मुनाफा 553.76% उछला, 3 महीने में 50% रिटर्न

 

Ganesha Ecosphere Q1 Results: पीईटी बोतल रीसाइक्लिंग की बड़ी कंपनी Ganesha Ecosphere ने पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. FY25 की पहली तिमाही में कंपनी ने दमदार रिजल्ट दिया है. जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 553.76% का इजाफा हुआ है. जबकि रेवेन्यू में 32.44 फीसदी का उछाल आया है. 9 अगस्त को शेयर 1.35 फीसदी बढ़कर 1604.60 के स्तर पर बंद हुआ है.

Ganesha Ecosphere Q1 Results

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 533.76 फीसदी बढ़कर 22.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3.45 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 32.44 फीसदी उछलकर 336.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में रेवेन्यू 254.12 करोड़ रुपये था.

जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी बढ़ा है. पहली तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 10.03 फीसदी से बढ़कर 14.17 फीसदी रहा. सालाना आधार पर EBITDA 4.85 करोड़ रुपये से बढ़कर 30.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी भारत में PETप्लास्टिक रीसाइक्लिंग क्षेत्र में लीडिंग कंपनियों में से एक है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 156,440 टन है. जिसमें आरपीएसएफ, आरपीईटी ग्रैन्यूल्स, आरपीईटी फिलामेंट यार्न, स्पन यार्न, रंगे फिलामेंट यार्न और पीपीएसएफ जैसे उत्पाद शामिल हैं.

Ganesha Ecosphere Share History

Ganesha Ecosphere के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक महीने में शेयर 12 फीसदी, 3 महीने में 51 फीसदी और इस साल अब तक 63 फीसदी से ज्यादा उछला है. बीते एक साल में शेयर में 49 फीसदी और 2 साल में 157 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,642.50 और लो 813 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 4,067.18 करोड़ रुपये है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top