इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICL) में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) का 3,142 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर 19 सितंबर को खुल सकता है। इसके 3 अक्टूबर को बंद होने का अनुमान है। शेयर बाजारों को सौंपे गए ऑफर के ड्राफ्ट में कहा गया है कि आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ICL के 8.05 करोड़ शेयर खरीदने का प्रस्ताव दिया है। यह ऑफर प्राइस, बीएसई पर ICL के 366.90 रुपये के 9 अगस्त को बंद भाव से 6.3 प्रतिशत अधिक है।
अल्ट्राटेक सीमेंट ने 28 जुलाई को इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर्स और उनके सहयोगियों से 3,954 करोड़ रुपये में ICL में 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। यदि प्रस्ताव पूरी तरह से सब्सक्राइब हो जाता है, तो 390 रुपये के प्राइस के आधार पर ओपन ऑफर 3,142.35 करोड़ रुपये पर आएगा।
Ultratech Cement की पहले से ICL में 22.77% हिस्सेदारी
इससे पहले अल्ट्राटेक ने दो ब्लॉक डील के माध्यम से ICL में 22.77 प्रतिशत की नॉन-कंट्रोलिंग हिस्सेदारी लगभग 1,900 करोड़ रुपये में हासिल की थी। कंपनी ने यह हिस्सेदारी इस साल जून में दिग्गज निवेशक और एवेन्यू सुपरमार्ट्स के फाउंडर राधाकिशन दमानी और संबंधित एंटिटीज से ब्लॉक डील में 268 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर खरीदी थी। ICL में अतिरिक्त 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी बढ़कर 55.49 प्रतिशत हो जाएगी।