Lehar Footwears Share Price: वीकेंड में फुटवियर कंपनी लहर फुटवियर को गुड न्यूज मिली है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, फुटवियर कंपनी को एक सरकारी योजना के तहत 298 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme) के तहत मिली है. फुटवियर कंपनी ने शुक्रवार (9 अगस्त) को अपनी पहली तिमाही का रिजल्ट भी जारी किया है. शेयर ने 3 महीने में 80 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Lehar Footwears Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, फुटवियर कंपनी Lehar Footwears को नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन (National Small Industries Corporation Ltd) के साथ 298 करोड़ रुपये के टूलकिट सप्लाई करने के ऑर्डर से जुड़ा समझौता किया है. समझौते के अनुसार ये टूलकिट पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत रजिस्टर्ड पंजीकृत कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर बढ़ाने में इस्तेमाल किए जाएंगे. ये ऑर्डर समझौते की तारीख से 2 वर्ष में पूरे किए जाने हैं.