Uncategorized

बाजार की तेजी में क्रैश हुआ था यह शेयर, अब NCLT ने दिया दिवाला कार्यवाही का आदेश

 

बीते शुक्रवार को शेयर बाजार की तूफानी तेजी के बावजूद कुछ शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई। ऐसी ही गिरावट कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (CDEL) के शेयरों में थी। इस शेयर में 5 फीसदी की गिरावट आई और भाव 46.63 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। अब इस कंपनी के खिलाफ NCLT ने एक बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि शुक्रवार को शेयर बाजार में रॉकेट सी तेजी रही थी। सेंसेक्स करीब 819 अंक चढ़कर बंद हुआ था।

क्या है एक्शन

दरअसल, कॉरपोरेट विवाद न्यायाधिकरण NCLT ने कॉफी डे समूह की मूल कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (CDEL) के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया है। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ ने आठ अगस्त को IDBI ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड (IDBITSL) द्वारा दायर याचिका को स्वीकार कर लिया। याचिका में 228.45 करोड़ रुपये की चूक का दावा किया गया था और कर्ज में डूबी कंपनी के परिचालन की देखभाल के लिए एक अंतरिम समाधान पेशेवर की नियुक्ति की थी। बता दें कि कॉफी डे समूह कॉफी हाउस की कैफे कॉफी डे श्रृंखला का परिचालन करती है।

क्या करती है कंपनी

CDEL एक रिसॉर्ट का स्वामित्व और संचालन करती है। यह कंपनी परामर्श सेवाएं प्रदान करने के साथ कॉफी बीन्स के कारोबार में है। CDEL ने प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के कूपन भुगतान में चूक की थी। वित्तीय ऋणदाता ने निजी नियोजन के माध्यम से 1,000 एनसीडी की सदस्यता ली थी और मार्च, 2019 में सदस्यता के लिए 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

CDEL ने IDBITSL के साथ की डील

इसके लिए CDEL ने IDBITSL के साथ एक समझौता किया और डिबेंचर धारकों के लिए डिबेंचर न्यासी के रूप में नियुक्ति करने पर सहमति व्यक्त की। हालांकि, CDEL ने सितंबर, 2019 और जून, 2020 के बीच अलग-अलग तारीखों पर देय कुल कूपन भुगतान का भुगतान करने में चूक की। परिणामस्वरूप, डिबेंचर ट्रस्टी ने सभी डिबेंचर धारकों की ओर से 28 जुलाई, 2020 को CDEL को चूक का नोटिस जारी किया और एनसीएलटी का रुख किया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top