RVNL Share: पिछले एक साल के दौरान शेयर बाजार में जिस एक कंपनी के शेयरों में धमाका मचा कर रखा था अब उसमें गिरावट का सिलसिला जारी है। हम बात रेल विकास निगम की कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को भी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि रेल विकास निगम के शेयर एक फिर से रफ्तार पकड़ पाएंगे या नहीं?
आज भी 4.5% लुढ़के शेयर
एनएसई में आज रेल विकास निगम के शेयर अधिक की गिरावट के साथ खुले थे। 538 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद इस सरकारी रेलवे स्टॉक का भाव 4.5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 514 रुपये के लेवल तक आ गया था। कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिली है। इसके पीछे की वजह कमजोर तिमाही नतीजों को माना जा रहा है।
एक्सपर्ट्स को दिख रहा सुनहरा मौका
हालांकि, इसके बाद भी एक्सपर्ट्स को भरोसा है कि लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए यह अच्छा मौका है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोकसभा चुनाव की वजह से कंपनी के लिए पहली तिमाही शानदार नहीं रही है। ऐसे में अगर कोई निवेशक लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर पैसा लगाना चाहता है तो यह उसके लिए अच्छा मौका है। बता दें, बुधवार से अबतक रेल विकास निगम के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
घरेलु ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी से जुड़े सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे कहते हैं, “रेल विकास निगम का शेयर 495 रुपये से 590 रुपये के रेंज में है। अगर कंपनी के शेयर 495 रुपये के नीचे आते हैं तो यह और टूट सकते हैं। ऐसे निवेशक जिन्हें हाई रिस्क पसंद है वो रेल विकास निगम के शेयरों को खरीद सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि यह सिर्फ लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए ही सही रहेगा।”
तिमाही नतीजे बहुत अच्छे नहीं रहे थे?
रेल विकास निगम के रिजल्ट की बात करें तो कंपनी का नेट प्रॉफिट जून 2024 में 224 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 343 करोड़ रुपये का रहा था। बता दें, अप्रैल से जून के दौरान कंपनी का रेवन्यू 4074 करोड़ रुपये रहा है।