Lupin Shares: फार्मा सेक्टर की दिग्गज वैश्विक कंपनी लुपिन के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिख रहा है। एक साल में इसने निवेशकों के पैसे लगभग डबल कर दिए हैं और ब्रोकरेज के मुताबिक अभी भी इसमें निवेश का शानदार मौका है यानी कि मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर शानदार कमाई की जा सकती है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन ने इसकी केटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर दिया। इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और इंट्रा-डे में NSE पर यह 3.34 फीसदी उछलकर 2,119.30 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे पहले सितंबर 2016 में इसने 2034 का रिकॉर्ड हाई बनाया था।
इस रिकॉर्ड तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल यह 3.15 फीसदी की बढ़त के साथ 2,115.45 रुपये के भाव पर है। पिछले साल 18 अगस्त 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1,064.10 रुपये पर था।
Lupin में निवेश के लिए ये है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन ने लुपिन की रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर ओवरवेट कर दिया है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस भी 1440 रुपये से बढ़ाकर 2,400 रुपये कर दिया। ब्रोकरेज के मुताबिक अमेरिकी बिजनेस में तेजी, नए प्रोडक्ट और जेनेरिक दवाओं की कीमतों में स्थिरता के चलते इसके कारोबार को शानदार सपोर्ट मिला। ब्रोकरेज का कहना है कि अमेरिकी पाइपलाइन मजबूत दिख रहा है और अब भारतीय कारोबार भी बेहतर कोर बिनेस मार्जिन के साथ दोहरे अंकों की ग्रोथ की तरफ खिसक रहा है।
जून तिमाही में इसकी अमेरिकी बिक्री तिमाही आधार पर 20.9 करोड़ डॉलर से बढ़कर 22.7 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई और यह ब्रोकरेज के 22 करोड़ डॉलर के अनुमान से अधिक रही। उत्तरी अमेरिका की लुपिन के रेवेन्यू में करीब 37 फीसदी हिस्सेदारी है। भारत में भी इसका कारोबार सालाना आधार पर 17.5 फीसदी बढ़ा और रेवेन्यू में इसकी हिस्सेदारी 35 फीसदी है। जेपीमॉर्गन का मानना है कि वित्त वर्ष 2024-27 के बीच लुपिन का रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। ब्रोकरेज का मानना है कि इस दौरान कंपनी की कोर अर्निंग्स 29 फीसदी के सीएजीआर से बढ़ सकता है।
16 ब्रोकरेजेज ने दी है खरीदारी की रेटिंग
लुपिन को कवर करने वाले 26 एनालिस्ट्स में से 16 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं 10 ने इसे होल्ड रेटिंग दी है और 10 ने सेल रेटिंग दी है। जेपीमॉर्गन ने इसका 2400 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो इसके लिए दूसरा सबसे हाई टारगेट प्राइस है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।