Markets

LIC Share Price: जून तिमाही के शानदार नतीजे पर चहके निवेशक, खरीदारी बढ़ी तो 3% उछले शेयर

LIC Shares: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर जून तिमाही के नतीजे पर 3 फीसदी उछल गए। चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून के नतीजे एलआईसी ने गुरुवार 8 अगस्त को जारी किए थे। जून तिमाही में इसका मुनाफा सालाना आधार पर 9 फीसदी और प्रीमियम से नेट इनकम 16 फीसदी बढ़ गया। इस शानदार नतीजे पर इसके शेयर 3.01 फीसदी उछलकर 1159.60 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों की इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे शेयर नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। एलआईसी के शेयर अभी BSE पर 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 1134.80 रुपये के भाव (LIC Share Price) पर हैं। पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 597.65 रुपये पर था और 1 अगस्त 2024 को एक साल के हाई 1221.50 रुपये पर था।

कैसी रही LIC की जून तिमाही?

जून तिमाही में एलआईसी को नए बिजनेस से प्रीमियम सालाना आधार पर 13.6 फीसदी उछलकर 11,892 करोड़ रुपये और एनुअल प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) 21 फीसदी बढ़कर 11,560 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ग्रुप बिजनेस एपीआई 34 फीसदी बढ़कर 4,813 करोड़ रुपये और इंडिविजुअल बिजनेस में नॉन-पार्टिसिपेटिंग एपीई 10.22 फीसदी से बढ़कर 24 फीसदी पर पहुंच गया। नए बिजनेस की वैल्यू 24 फीसदी और वीएनबी मार्जिन 0.24 फीसदी बढ़कर 14 फीसदी पर पहुंच गई।

 

जून तिमाही में एलआईसी ने 35 लाख पॉलिसी बेची जबकि पिछले साल इंडिविजुअल सेगमेंट में एलआईसी ने 32 लाख पॉलिसी बेची थीं। हालांकि बैंकश्योरेंस (BANCA) और अल्टरनेटिव चैनल के जरिए पॉलिसी की बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट आई और इनके जरिए 55,795 पॉलिसीज ही बिकीं। एसेट क्वालिटी की बात करें तो एलआईसी का टोटल ग्रॉस एनपीए रेश्यो सालाना आधार पर 2.48 फीसदी से फिसलकर 1.95 फीसदी पर आ गया।

बांग्लादेश में खुल गया एलआईसी का ऑफिस

इस समय बांग्लादेश में राजनीतिक तौर पर अस्थिरता बनी हुई है। इसके चलते कुछ दिनों पहले एलआईसी ने बांग्लादेश मे में अपने ऑफिस को अनिश्चित समय को बंद कर दिया था। अब देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी ने बताया कि स्थिति अभी तक सामान्य नहीं हुआ है लेकिन एलआईसी के ऑफिस को 8 अगस्त को खोल दिया गया और कुछ काम शुरू कर दिए गए हैं। अभी ऑफिस में काम पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top